Ye Rishta Kya Kehlata Hai:ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया एक नया ट्विस्ट, जानिये यहाँ

 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया ट्विस्ट  (Ye Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert):

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में अब तक आपने देखा होगा की अक्षरा अपना पिछला अतीत छोड़कर कसौली में जाकर रहने लग गई थी और वहां पर भी अभि ने दस्तक दे दी।  अभि से पूरे छह साल दूर रहने के बाद अक्षरा ने तय किया कि वो अपने घर पर वापस लौट जाएगी और फिर वो पति अभिनव और अपने बेटे अभीर के साथ मायके आ जाती है।  अक्षरा का घर देखकर अभिनव और अभीर चौका जाते है और उन दोनों की आंखें फटी की फटी रह जाती है।  

अक्षरा का घर देखकर  उड़ जाएंगे पति अभिनव के होश
आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अक्षरा, अभिनव और उनके बेटे अभीर का काफी जोरदार स्वागत होता है। अभिनव और अभीर अक्षरा के घर में आकर बहुत ही खुश हो जाएंगे। अभिनव को खाने की टेबल पर इतना सारा खाना देखकर आश्चर्यचकित होते हुए देखेंगे। दूसरी ओर अभीर के ऊपर उसके बड़े नानू अपना प्यार लुटाते दिखेंगे।  लेकिन अभिनव इन सबके बीच काफी असहज हो जाएगा और जैम लाने के बहाने खाने की टेबल से उठ जाता है।  

कायरव के बारे में पूछेगा अभीर
खाने की टेबल से उठ और बाहर आकर अभिनव थोड़ी राहत की सांस लेता है, उसी समय अक्षरा के बड़े पापा वहां आ जाते हैं।  अक्षरा के बड़े पापा अभिनव को देखकर सारा माज़रा समझ जाते है और वो अभिनव को कंफर्टेबल महसूस करवाने की कोशिश करते हैं।  यह देखकर अभिनव अपने दिल की बात बड़े पापा को कहेगा, कि “इतना सबकुछ एक साथ अचानक देखने के बाद उसे खुद को एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगेगा” और यह बात सुनकर पापा उसे गले से लगा लेते है। 

दूसरी तरफ आरोही कायरव से कहती है कि वो मिमी के लिए केक और सजावट का ऑर्डर कर देगा क्योंकि वो बिजी है, इसी बात पर कायरव उसे खरी खोटी सुनाएगा और फोन काट देगा। आगे इसके बाद आप लोग देखेंगे की सभी लोग बैठकर बात करते हैं, तभी एकाएक अभीर बोल पड़ता है कि घर में कायरव मामा तो है ही नहीं।  अभीर की इस बात को सुनकर सब चुप हो जाते हैं, वहीं, अक्षरा भी काफी मायूस हो जाती है। 

 

आप देखेंगे की मंजरी लेगी चौंकाने वाला फैसला
दूसरी तरफ अक्षरा के आने से बिरला हाउस में भी काफी हंगामा मच जाता है। घर में कोई भी अक्षरा का नाम तक नहीं लेना चाह रहा। अक्षरा के आने के बाद आरोही नानी का जन्मदिन मानाने से मना कर देगी।  आरोही कहेगी कि उसे नहीं लगता कि जो भी हो रहा है उसके बाद वो अक्षरा से डील नहीं कर पाएगी। 

अभिमन्यु की मां भी काफी ज्यादा परेशान हो जाती है और वो कहती है कि अब जब अभिनव और आरोही ने आगे बढ़ने का फैसला ले ही लिया है तो वो अब क्यों आई है। आगे की कहानी में यह भी देखने को मिलेगा कि मंजरी सबको यह चौकाने वाला फैसला सुनाएगी कि बिरला हाउस से कोई भी मिमी की जन्मदिन की पार्टी में नहीं जाएगा। इस फैसले से अभिमन्यु और आरोही सन्न रह जाते हैं। 

टैग : मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी