शादी की सालगिरह को खास बनाए इन आईडिया से (Wedding Anniversary Celebration Ideas):
Wedding Anniversary Celebration Ideas: शादी की सालगिरह अधिकतर लोगो के जीवन में एक खास दिन और यादगार लम्हा होता है। कपल्स इस दिन को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते है। लोग अपनी नई नई सालगिरह को लेके एक्साइटेड होते है और इसे स्पेशल बनाना चाहते हैं।
यदि आप भी अपनी सालगिरह को ले के एक्साइटेड है और इस दिन को कुछ खास और बेहतरीन तरीके से मानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए हो।
शादी की सालगिरह पर कुछ लोग शानदार पार्टी आयोजित करने में विश्वास करते है वही कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करते है। मगर ये सब तो अब कॉमन हो चुके है, अब आपको जरूरत है ऐसे कुछ नए आइडियाज (Wedding Anniversary Celebration Ideas) या तरीके ट्राय करने की। हमारे बताए हुए ये खास तरीके आजमाकर आप भी अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Online Relationship Advice: कमज़ोर होती रिलेशनशिप को बनाए मजबूत, इन 5 आसान टिप्स से
आजमाए ये खास चार तरीके
ट्रिप की बनाए योजना (Wedding Anniversary Celebration Ideas)
वेडिंग एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए अब आप पारम्परिक तरीके से अलग हटकर किसी रोमांटिक जगह को घूमने जाने का भी प्लान बना सकते है। इस ट्रिप के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम निकलने के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्काई डाइविंड, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और नाइट बाइकिंग भी बेहतर विकल्प हो सकते है।
ये भी पढ़ें: Partners Birthday Celebration: पार्टनर के जन्मदिन को बनाये खास और यादगार, जाने यहाँ
पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक गेम खेलें (Wedding Anniversary Celebration Ideas)
अपनी सालगिरह के दिन आप अपने पार्टनर के साथ कई रोमांटिक गेम्स भी खेल सकते हो, ऐसा करने से आपका दिन तो खास बनेगा ही बल्कि आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा। रोमांटिक गेम्स का आईडिया अभी न्य है हुए इसे आजमाकर आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को डिफरेंट तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हो और पार्टनर के जीतने पर कोई रोमांटिक गिफ्ट भी दे सकते हो।
ये भी पढ़ें: Love Signs: क्या सामने वाला आप पर फिदा है, पहचाने इन 5 इशारो से
घर पर करें सेलिब्रेट (Wedding Anniversary Celebration Ideas)
आप पार्टनर के साथ भी घर पर ही सालगिरह सेलिब्रेट करना भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप घर को ही होटल की तरह अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार डेकोरेट कर सकते हैं। अपने पार्टनर के मनपसंद फूल और खाना आर्डर करने के साथ ही आप एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर से अपने पार्टनर को एक अच्छा सा सरप्राइज दे सकते हो।
शादी की सालगिरह को बनाएं नो फोन डे (Wedding Anniversary Celebration Ideas)
अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को नो फोन डे के रूप में मनाना आजकल एक नया ट्रेंड है। इस दिन दोनों कपल्स अपने अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे और ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर, इस खास दिन और अपने मीठे से प्यार भरे रिश्ते को दे।
इस दिन आप मूवी शो देखने, अपने मनपसंद होटल में अपने पसंद का डिनर करने, या कहीं घूमने के लिए नाईट आउटिंग का प्लान भी बना सकते हो।
ये भी पढ़ें: Distance In Relationship: 5 चीजों से बनाए दूरी, हमेशा रहेंगे खुश और खत्म होगी दिलों की दूरियां
..
>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है: हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। )
Post Tag : Wedding Anniversary Celebration Ideas, New Wedding Anniversary Celebration Ideas
टैग : लेडीज होम, मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी, सौंदर्य