हमारे धर्म के अनुसार भाई दूज (Bhai Dooj) के त्यौहार का अपना ही एक महत्व है। भाई दूज का त्यौहार दिवाली और होली के अगले दिन मनाया जाता है। इस साल होली के बाद यह भाई दूज 9 मार्च, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा।
भाई दूज का त्यौहार भाई-बहन के बीच प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ललाट पर तिलक लगाने के साथ साथ कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मनोकामना मांगती हैं। होली के बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता हैं।
यह भी पढ़ें: Vegetable Atta Cheela Recipe for Breakfast: नाश्ते के लिए है बेहद पौष्टिक, बस कुछ मिनट में होती है तैयार
आइए जानते है , होली भाई दूज की सम्पूर्ण जानकारी:
होली भाई दूज की तिथि और शुभ मुहूर्त:
चैत्र मास की द्वितीया तिथि से आरंभ होकर चैत्र मास की द्वितीया तिथि को होगा समाप्त
आसान भाषा में : 8 मार्च को रात 7:42 PM से शुरू होकर, 9 मार्च को रात 8:54 PM तक
होली भाई दूज की तारीख – 9 मार्च 2023, वार – गुरूवार
अबूझ मुहूर्त: सुबह 11:55 AM से दोपहर 12:42 PM तक
यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली कैसे रहेगी शुभ, पैसे की किल्लत होगी दूर, चमकेगी किस्मत… जानिए यहाँ
भाई दूज के त्यौहार का वर्णन:
भाई दूज ( Bhai Dooj ) हमारा एक प्रमुख त्योहार है। वैसे तो दिवाली के बाद मनाये जाने वाले भाई दूज का महत्त्व अधिक मानते है लेकिन होली वाले भाई दूज का भी अपना एक विशेष महत्व होता है।
इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति आदर और प्यार प्रकट करते है। इस दिन बहनें भाईयों के जीवन में सुख, समदृधि और स्वस्थता की कामना करती हैं। इसके एवज में भाई अपनी बहन को एक प्यारा सा तौफा देते हैं।
यह भी पढ़ें: पति की बदल देती है किस्मत, तरक्की कदम चूमेगी, यदि इन अक्षरो से शुरू है लड़की का ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नामकरण
भाई दूज पर तिलक करने का तरीका:
- भाई दूज के दिन बहने अपने भाई को घर बुलाकर तिलक लगाती है।
- इसकी तैयारियो के लिए चावल के आटे से चौक बनाएं।
- अपने भाई के हाथों पर चावल के आटे का घोल लगाएं।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: ‘होलिका दहन’ के दिन नए अवसर मिल सकते हैं |
- भाई के मस्तिष्क पर तिलक लगाएं।
- फिर भाई के हाथें में कलावा या मौली का धागा बांधें।
- फिर भाई की आरती उतार कर मिठाई खिलाएं।
- सारी विधि करने के बाद भाई को भोजन कराएं।
- सब विधियों से निवृत होकर भाई अपनी बहन को उपहार के तौर पर कुछ गिफ्ट देते है ।
यह भी पढ़ें: मीन राशि वाले जातक जाने आज का राशिफल, शुभ समाचार के है आसार