Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की ताज़ा हेल्थ अपडेट

सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की ताज़ा हेल्थ अपडेट (Sushmita Sen Heart Attack Update): बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा  सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सबकी चहेती रही हैं और एक जाना पहचाना नाम है।   सुष्मिता सेन भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस है। इस वक्त सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपने पहले हार्ट अटैक की जानकरी शेयर की और उनकी यह पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गयी।

सुष्मिता सेन को करना पड़ा हार्ट अटैक का सामना
सुष्मिता सेन इस गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ खूबसूरत फोटोज़ शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- “मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द, अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। अभी कुछ दिन पहले मुझे हार्ट अटैक (Heart Attack) आया जिसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई स्टेंट लगा और सबसे जरूरी बात मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने इस बात की पुष्टि मेरा दिल काफी बड़ा है। “

यह भी पढ़ें-   Huma Qureshi Body shaming: हुमा कुरैशी फिर हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, लोगों ने – क्या प्रेग्नेंट हो?

“बहुत से लोगों ने सही समय पर मेरी हेल्प की और मई उन्हें मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी। वो किसी ओर पोस्ट में.  बाकी इस पोस्ट के जरिए में अपने  शुभचिंतको, प्रशंसकों  और प्रियजनों को इस खुशखबरी से अवगत करानी चाहती हूं कि अब सब कुछ ठीक है और मैं फिर से लाइफ के लिए रेडी हूँ और  मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। “

यह भी पढ़ें-   शादी के 19 साल बाद भी अक्षय कुमार की खूबसूरत हीरोइन मां नहीं बन पाईं, कारण जानिए !!

सुष्मिता सेन वर्क फ्रंट :
यदि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)  के वक्र फ्रंट की बात की जाए तो आने वाले समय में यह अदाकारा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या’  3 (Aarya 3) में नजर आएंगी।  इस के साथ ही अदाकारा किन्नर श्रीगौरी सावंत की जीवनी पर आधारित बायोपिक ‘ताली’  में भी नज़र आएगी।

यह भी पढ़ें-   Esha Gupta Latest Photos: देसी काइली जेनर शेयर की अपनी तस्वीरें, इंटरनेट पर लग गई आग

..

टैग : लेडीज होम, मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी