Skin Care Solutions: त्वचा की सभी समस्या के लिए लगाए, ये नेचुरल पाउडर

त्वचा की देखभाल के तरीके (Skin Care Solutions):

गुलाब के फूल को सभी फूलों की रानी कहते है। यह फूल देखने में सुंदर और अच्छी महक होने के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक माने जाते हैं। गुलाब का इस्तेमाल त्वचा पोषण देने के साथ-साथ क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करने में भी काम आता है। इसके साथ ही त्वचा से दाग-धब्बों को दूर  करने में और चेहरे के तेल के नियंत्रण में और सनबर्न से भी प्रभावी होता है।

यह फूल बेहद ही उपयोगी होने के साथ साथ आसानी से उपलब्ध भी होता है। इसलिए आप घर में ही ताजे गुलाब के फूलों से पाउडर बनाकर चेहरे पर लगा सकते हो, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें:   Paneer Face Pack Benefits for Skin: स्किन केयर में है पनीर बेहद फायदेमंद, जानकर रह जाओगे हैरान…

आइए जाने क्या है – गुलाब के पाउडर के फायदे और कैसे करे इस्तेमाल?

यह तो सभी जानते है की धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा पर विपरीत प्रभाव पड़ते है जिस से त्वचा खराब भी हो जाती है। ऐसे में आप गुलाब के फूलों से बना पाउडर इस्तेमाल कर त्वचा की देखभाल सुनिश्चित कर सकते हैं। इसे लगाने से ना केवल चेहरे की रंगत ठीक होगी बल्कि त्वचा चमकने भी लगेगी।

यह भी पढ़ें:  मुलेठी के फायदे: औषधीय गुणों से भरपूर, आंख से लेकर स्किन तक और कई रोगों है लाभदायक

गुलाब के फूल का पाउडर बनाना:

  • सबसे पहले 10-15 गुलाब के फूल लें और इन्हे अच्छे से साफ़ कर लें।
  • धोने के बाद फूलों को धूप में सुखाएं।
  • धुप में सूखने के बाद को मिक्सी में पीस लें।
  • पीसने के बाद में इसे छान लें।
  • लो जी, तैयार है आपका पाउडर।
  • किसी भी जार में स्टोर कर के रखे।

यह भी पढ़ें:  Professional Tanning Removal Facial: पार्लर की जरूरत नहीं, घर में ही करें ये प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल फेसियल

बालों में गुलाब के फूलों का पाउडर लगाने से होते है फायदे

इसके लिए सबसे पहले फुलब के फूल का पाउडर ले और इसमें एलोवेरा जेल को मिला कर के बालों और स्कैल्प पर लगाए। लगाने के 30 मिनट बाद इसे पानी से धो दे । इससे आपके बालों में नमी बनी रहेगी और और आपके सूखे बालो की समस्या भी ठीक हो जाएंगी।

गुलाब के फूलों का पाउडर आपकी रूखी त्वचा में भी लाभकारी सिद्ध होता है।

आवश्यक सामग्री:

  • गुलाब जल – 2 चम्मच,
  • एलोवेरा जेल – 1 चम्मच,
  • गुलाब के फूल का पाउडर – 1 चम्मच

यह भी पढ़ें:  चावल के आटे का इन 4 तरह से करें प्रयोग, स्किन ग्लो होगी, आएगा निखार

ऐसे बनाये:

  • सबसे पहले आप एक कप में गुलाब का पाउडर डालें।
  • अब गुलाब जल और एलोवेरा जेल डाले।
  • तीनो चीजों को अच्छे से मिलाकर त्वचा पर लगाए ।
  • 15 मिनट के बाद त्वचा को साफ़ पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें:  संतरे के छिलके बड़े काम के, शादियों में दिखे सबसे जवाँ,बस यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’

सौन्दर्य विशेषज्ञों के अनुसार, कई बार कोई गलत या बेकार ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा पर लगाने से मुंहाँसे होने लग जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसी ही कोई प्रॉब्लम हुई है तो ऐसे में आप भी गुलाब से बना पाउडर त्वचा पर लगा सकती हैं। यह लेप न केवल त्वचा की लाली को बढ़ाएगा बल्कि त्वचा की जलन को भी दूर करेगा।

यह भी पढ़ें:   Benefits of Black  Coffee: 5 तरीके जिनसे ब्लैक कॉफी है वजन कम करने में लाभदायक

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारी सभी वुमनिया को ग्लोइंग बनने के लिए शुभकामनाएं …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )