चावल के आटे का फेस पैक (Rice Flour Face Pack):
हमारे देश में बहुत से लोग रोजाना खाने में कम से कम एक टाइम तो चावल खाना पसंद करते ही हैं, मुख्यत: साउथ इंडिया में। खाना पकाने के दौरान कई लोग चावल के आटे से बनी अलग-अलग रेसिपी भी बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, चावल के आटे का प्रयोग खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी किया जाता है। जी हां, कुछ सिंपल तरीको से चावल के आटे का इस्तेमाल करके आप भी मिनटों में स्किन पर ग्लो हासिल कर सकते हैं।
चावल के आटे को विटामिन बी (Vitamin-B) का अच्छा साधन माना जाता है। इसकी मदद से आप कई त्वचा सम्बन्धी समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं साथ ही सात स्किन ग्लोइंग और बेदाग भी बना सकते हो।
आइए जानते हैं स्किन केयर में चावल के आटे का प्रयोग कैसे करे और क्या है इसके फायदे…..
चावल के आटे को ग्रीन टी के साथ बनाया हुआ फेस पैक
चावल के आटे और ग्रीन टी का फेस पैक बना और इसे स्किन पर अप्लाई कर के आप त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं। सबसे पहले एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर ग्रीन टी बनाएं फिर इस ग्रीन टी में 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ समय के बाद ही आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें- संतरे के छिलके बड़े काम के, शादियों में दिखे सबसे जवाँ,बस यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’
चावल के आटे का एलोवेरा के साथ बना बनाया हुआ फेस पैक
चावल के आटे और एलोवेरा के साथ मिलाकर फेस पैकबनाया जा सकता है, जिससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के साथ-साथ फेस से एक्सट्रा ऑयल को भी निकल सकते है। 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर आप इसे आसानी से बनाकर चेहरे पर लगा सकती है। फेस पैक को लगाने के 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा निखरी, चकती हुई और ऑयल फ्री नजर आएगी।
चावल के आटे को टमाटर के साथ बनाया हुआ फेस पैक
चावल के आटे और टमाटर को मिलाकर बनाया हुआ फेस पैक लगाकर आप चेहरे के दाग-धब्बों को हटा सकती हैं। 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच गेंहू का आटा और पेस्ट बनाने लायक टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से फेस वाश कर लेंवे। सप्ताह में कम से कम 2 बार ये फेस पैक लगाने से आपका चेहरा ग्लोइंग और बेदाग नजर आएगा।
ये भी पढ़ें: Hot Water Bath Side-Effects: गर्म पानी से नहाने के नुकसान भी जान लीजिए, फायदे भी है फीके
चावल के आटे का अंडे के साथ बनाया हुआ फेस मास्क
बढ़ती उम्र, तनावपूर्ण जीवन से आजकल चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगी है, इन सब से छुटकारा पाने के लिए चावल के आटे और अंडे का फेस मास्क आसानी से घर ही बनाकर प्रयोग कर सकते हैं। 1 चम्मच चावल के आटे में 2 अंडों का निकला हुआ सफेद भाग (egg albumin) मिलाकर आप इसे बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती है और कुछ समय बाद सूखने के साथ ही अपना चेहरा साफ पानी से चेहरा धो लें।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, घरेलू नुस्खे,जानकारी, बात पते की