रिश्ते के लिए सलाह (Relationship Tips):
पति-पत्नी हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, रिश्ते में थोड़ी नोंकझोंक एक आम बात है। रिश्तों में एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करने से आपसी बॉन्डिंग बढ़ती है। लेकिंन कई बार हंसी मजाक और ठिठोली में ऐसी बातें हो जाती है जिसे आपका पार्टनर दिल पर ले सकता है और आपकी एक नयी इमेज भी बना सकता है। ऐसे में एक छोटा सा मजाक या हसी ठिठोली आपके प्यार भरे महकते रिश्ते में दूरी आने का कारण बन सकता है।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उनकी नजरों में अपनी इमेज /छवि या पर्सनैलिटी को खराब होने से बचा सकते हैं। और किन-किन बातों को कभी भी अपने पार्टनर के सामने नहीं बोलनी चाहिए, ताकि आपका रिश्ता हमेशा ही महकता रहे। आइए जानते हैं उन गहरी और विशेष बातों के बारे में….
ये भी पढ़ें: Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल
पार्टनर के परिवार का मजाक उड़ाना
किसी भी रिलेशनशिप को कम्फर्टेबल या खुशनुमा रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे के परिवार की इज्जत करें। यह आप दोनों की ही जिम्मेदारी होती है। अगर बात-बात में आप अपने पार्टनर के परिवार वालों या रिश्तेदारों का मजाक उड़ाते हैं तो यह किसी के लिए भी विशेषकर महिला के लिए पीड़ादायक होता है। फलस्वरूप यह भी हो सकता है कि वह आपकी इज्जत करना बंद कर दें।
बात बात पर ताने कसना:
हर लड़का और लड़की यही चाहते है कि उनका पार्टनर बड़ी सोच का मतलब ब्रॉड माइंडेड (Broad Mind) हो। लेकिन किसी भी रिश्ते की शुरुआत में अपने को पार्टनर की पर्सनैलिटी का पता नहीं रहता है इसलिए जब तक आपकी बॉन्डिंग न हो अपने पार्टनर के बारे में समझने का प्रयास कीजिये। और किसी भी हालत में बात बात में या मजाक ही मजाक में कमेंट या उनका इंसल्ट नहीं करे। यदि आप अब से पहले ऐसा कर रहे है तो यह आपके रिश्ते को खराब कर सकता है, इसलिए कभी भी अपने पार्टनर पर ताने नहीं मारने चाहिए।
ये भी पढ़ें: Flirt Day 2023: अपनाए ये खास 3 मजेदार तरीके और बनाए यादगार, दिलो दिमाग में ताज़ा रहेंगी यादें
नहीं करे कोई शिकायत:
लोग अक्सर शादी से पहले अपने फ्यूचर पार्टनर से अलग-अलग शिकायत करना चालू कर देते हैं। ऐसे में आपकी शिकायतों से ना केवल पार्टनर का मूड ख़राब हो सकता है बल्कि घर वालों के लिए भी समस्या पैदा हो जाती हैं। इसलिए शादी आपको ज्यादा से ज्यादा खुश और पॉजिटिव रहना चाहिए।
पार्टनर को कभी भी कम ना आंकें:
अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड जॉब नहीं करतीं या घर के काम में एक्सपर्ट नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उनकी पर्सनैलिटी को कम आंकें. कभी भी उनके हाउसवाइफ होने या कोई काम ना आने का मजाक ना बनाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो पार्टनर को बुरा लग सकता है और आपकी इमेज भी उनके सामने कम हो सकती है. बेहतर होगा कि आप उन्हें मोटिवेट करें।
ये भी पढ़ें: एंटी वैलेंटाइन वीक 2023 : आइए जानते है एक नया ट्रेंड थोड़ाअजब – थोड़ा गजब
पार्टनर के लुक्स को लेकर मजाक कभी न बनाए मज़ाक:
अगर आप ये सोचते हैं कि आप मजाक में या हसी ठिठौली में अपने पार्टनर को कुछ भी कहें तो वो बुरा नहीं मानेगा या मानेंगी, तो आप बिलकुल गलत सोच है। दरअसल, किसी भी महिला या पुरुष के लिए यह सेंसिटिव मेटर होता है कि कोई भी उसके लुक्स को लेकर मजाक उड़ाए। यदि आपको उनके मेकअप या पहनावे में कुछ भी गड़बड़ी लग रही है तो आप पार्टनर को अकेले में ले जाकर प्यार से इसकी जानकारी देनी चाहिए या समझाना चाहिए।
टैग : मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी,