Relationship Love: पार्टनर अब पहले की तरह केयर नहीं करता, आजमाइए ये 4 तरीके केयर, प्यार और रिस्पेक्ट सब मिलेगा

 

रिश्ते में प्यार का अहसास (Relationship Love): किसी भी रिलेशनशिप में ये 4 चीज़े बहुत ही जरूरी है : प्यार, विश्वास, आदर और केयर।  इन चारो चीज़ो में से कोई भी एक सही नहीं चल रहा तो रिश्ते बिगड़ने लगते है।  कई बार रिलेशनशिप में पार्टनर से रिस्पेक्ट ना मिलने की वजह से भी प्यार कम होने लगता है। 

ऐसे में यदि इन 4  चीज़ो में से कोई भी आपके लिए सही नहीं चल रही है स्पेशली – केयर।  तो आप इन कुछ आसान तरीको (Relationship tips) को फॉलो कर अपने रिश्ते में एक-दूसरे के लिए केयर के साथ रिस्पेक्ट तो बढेगी ही साथ में आपका रिश्ता भी पहले से ज्यादा मजबूत और प्यार भरा बन जाएगा। 

यह आम है की जब पार्टनर से केयर ना मिले तो लोग हर्ट हो जाते हैं। जिस वजह से रिश्ते में मनमुटाव होने लगता है और दूरियां भी बन जाती हैं।

इसीलिए आज हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं कुछ आसान और कारगर  रिलेशनशिप टिप्स, जिन्हे अपनाकर आप भी अपने रिश्ते में प्यार, विश्वास, केयर और सम्मान बरकरार रख सकते हो। 

ये भी पढ़ें:   Distance In Relationship: 5 चीजों से बनाए दूरी, हमेशा रहेंगे खुश और खत्म होगी दिलों की दूरियां

अपने पार्टनर से करे दोस्ती
यदि आप भी अपने रिलेशनशिप की कड़वाहट और दूरियों को मिटाने मिटाना चाहते है तो सबसे पहले अपने पार्टनर से दोस्ती करे।  क्योकि दोस्ती में ना सिर्फ आप अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से जान सकते हो बल्कि अपने दिल की बात भी आसानी से बयां कर सकते हो। वहीं दोस्ती की वजह से पार्टनर अब आपको पहले से अधिक तवज्जो देंने लगेगे और आपका रिश्ता मजबूत और प्यार भरा बन जाएगा। 

ये भी पढ़ें:   How to Propose: अगर बेस्ट फ्रेंड है प्यार तो इन 5 तरीको से करे इजहार, हां में नहीं होगी देरी

अपनी रिस्पेक्ट करना शुरू करे

प्राय : यह कई नोटिस किया गया की लोग रिश्ता बेहतर बनाए रखने के लिए पार्टनर की बदसलूकी को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। और हम जाने-अनजाने में अपने सम्मान के साथ समझौता करने लग जाते हैं। बस यही से रिश्ते में खटास शुरू होने लगती है क्योकि आपका पार्टनर यह महसूस करने लगता है की वो जैसा भी करेगा और जैसा भी करेगा सब आपको मंज़ूर होगा। इसलिए आज से ही अपनी आदत में धीरे धीरे सुधार करना शुरू करे क्योकि अगर आप अपनी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो दूसरे भी आपको इज्जत नहीं देंगे।  इसलिए तह बेहद जरूरी है की सबसे पहले आप अपने खुद का सम्मान करना सीखें। बस यही बात ध्यान में रखकर आपका पार्टनर भी धीरे-धीरे आपकी रिस्पेक्ट को इम्पोर्टेंस देने लगेंगे। 

ये भी पढ़ें:   Relationship Tips: रिश्तो में जुड़ाव जरूरी, इन 5 टिप्स से बनाएं रिश्‍ता और बॉन्डिंग मजबूत

बात करते रहने से नहीं बनेगी दूरियां
पार्टनर के केयर ना करने या बेफिक्र रहने से लोग मन में ही पार्टनर के प्रति नाराज़गी रखने लगते है।  यदि आप अपने पार्टनर को जताएंगे नहीं तो पार्टनर को कैसे अपनी गलती का अहसास होगा। इसलिए पार्टनर की कोई भी बात अच्छी नहीं  लगने पर तुरंत खुलकर नाराज़गी जाहिर करें। इस से पार्टनर आपकी बात को समझेंगे और केयर करना स्टार्ट कर देंगे। 

ये भी पढ़ें:   Relationship Tips: पार्टनर से नहीं करे ऐसे 5 प्रकार के मजाक, रिश्ता और इमेज हो सकता है खराब

मना करना भी आना चाहिए

कई लोग अपने पार्टनर की हर अच्छी और बुरी आदत में साथ देते हैं। जिससे आपके पार्टनर को हमेशा ही हां सुनने की आदत पड़ सकती है। इसलिए हमेशा हां कहने से बचे और पार्टनर की कोई बात खराब लगे तो उन्हें तुरंत टोक दे। गलत चीजों में पार्टनर का साथ नहीं देना चाहिए और साथ में रोजाना के कामों में पार्टनर की हेल्प मांगकर आप प्यार, केयर, विश्वास और सम्मान सबकुछ हासिल कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:  Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल

>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है:  हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके  प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….

..

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होममनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी