रिलेशनशिप में दूरी के कारण (Reasons For Distance In Relationship): यदि आपके भी प्यार भरे और मीठे से रिश्ते में प्यार कम होता जा रहा है तो इस के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कई बार अधिक समय तक एक साथ रहने से रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगती है। जबकि कई बार लंबे समय तक दूर रहने की वजह से भी रिश्तों में दूरियां अपने आप ही बन जाती है।
अगर इन परिस्थितियों का आप शुरू से ही आकलन कर लें तो यु ही पैदा हुआ दूरियों का अनावश्यक भ्रम आपको परेशान नहीं करेगा और आपके बीच का प्यार कम होने के बजाय अधिक और मजबूत हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें : How to Propose: अगर बेस्ट फ्रेंड है प्यार तो इन 5 तरीको से करे इजहार, हां में नहीं होगी देरी
आईये आज हम आपको बताते है की, कैसे आप इन चीज़ो पर ध्यान देकर अपने कमज़ोर होते रिश्ते को बचा सकते हैं:
एक दूसरे के प्रति भरोसे का खत्म हो जाना –
अगर किसी भी वजह से आपके बीच का भरोसा कम हो गया है तो ये अवश्य ही आपके रिश्ते को प्रभावित करेगा । क्योकि भरोसा किसी भी रिश्ते के लिए सबसे जरूरी चीज़ होती है। विश्वास की कमी से कपल्स के बीच शक घर कर लेता है। फिर एक दूसरे के बीच इनसिक्योरिटी और जलन बढ़ने लगती है जो किसी भी खुशहाल रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें : Relationship Tips: रिश्तो में जुड़ाव जरूरी, इन 5 टिप्स से बनाएं रिश्ता और बॉन्डिंग मजबूत
पार्टनर के साथ बिताए जाने वाले समय की कमी –
किसी भी रिश्ते में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिताने से आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग कम हो सकती है। और आजकल की बिजी लाइफ में यह समस्या काफी आम है, क्योकि आजकल कपल्स अपनी जिंदगी और अपने ऑनलाइन जीवन में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं। और अंत में यही व्यस्तता आपके खुशहाल रिश्ते को ख़राब करके रख सकती है, इसलिए अपने प्यारे से रिश्ते को टाइम देवे ताकि आपके रिश्ते के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग पैदा नहीं होगी और जीवन खुशहाल बना रहेगा’।
इसे भी पढ़ें : Relationship Tips: पार्टनर से नहीं करे ऐसे 5 प्रकार के मजाक, रिश्ता और इमेज हो सकता है खराब
काम उतेज़ना (सेक्सुअल डिजायर) में अंतर-
कई बार काम उतेज़ना (सेक्सुअल डिजायर) या इंटीमेसी की कमी आपके हँसते खेलते रिश्ते को कमजोर कर देती है। प्राय: यह भी होता है कि अगर कपल्स अपनी काम उतेज़ना (Sexual Desire) पर खुलकर आपस में बात नहीं करते हैं तो उनके बीच रिश्ता प्रभावित होता है और उनके बीच में दूरियां तेजी से बढ़ने लगती है। फिर एक समय ऐसा भी आता है की वे एक-दूसरे के करीब आने की बजाय दूर रहने की कोशिश करते रहते हैं, जो रिश्ते के बीच में बिलकुल भी सही नहीं है, इस से अंत में रिश्ता टूट ही जाता है।
ये भी पढ़ें: Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल
एक दूसरे को खोने या दूर होने का डर-
यदि एक खुशहाल दम्पति के बीच इनसिक्योरिटी पैदा हो जाए तो उसे वह हर समय डरा रहता है कि कही उसका पार्टनर उसे छोड़ ना दे, फिर यही डर आगे जाकर शक में बदल जाता है। जिसके कारणवो अपने पार्टनर की जासूसी करना शुरू कर देते है, बस यही से रिश्ते के बीच का विश्वास डगमगा जाता है जो अंत: में उनके बीच की दूरी का कारण बन जाता है।
इसे भी पढ़ें : Kick Day 2023: रिश्ते में मौजूद नकारात्मकता को मारें किक, ये 3 चीज़ें भी करें ज़िन्दगी से दफा
आपस में परेशानियां साँझा या शेयर नहीं करना-
कपल्स एक दूसरे की फ़िक्र करने के साथ साथ उनका ख्याल भी रखते हैं। और जीवन में आने वाली हर समस्या या परेशानियों को एक दूसरे के साथ बाँटते हैं। आपके बीच यही फ़िक्र करने, ख्याल रखने और सबकुछ शेयर करने वाली आदते ही आपस के रिश्ते को मजबूत बनाती है। लेकिन यदि आप अपनी या उनकी समस्याओं पर बात नहीं करते या उन्हें टालने या बचने का प्रयास करते हैं तो आपकी यही बात सामने वाले पार्टनर को अच्छी नहीं लगेगी और वो बेड फील करने लगते है और से सब बाते सम्मिलित रूप से आपके प्यार भरे रिश्ते में खटास पैदा करने लगते है और आपके बीच दूरियां आने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें : Confession Day 2023: पार्टनर से कहें सॉरी, स्वीकार करें अपनी गलतियां, रिश्ते होंगे मजबूत
..
>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है: हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….
टैग : लेडीज होम, मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी