Rani Mukerji Shocking Revelation: ऐसी चीज जो करीना के पास है, आपके पास नहीं… रानी के इस जवाब से बेबो हुई शॉक्ड

रानी मुखर्जी का चौकाने वाला खुलासा (Rani Mukerji Shocking Revelation): आप जल्द ही रानी मुखर्जी को उनकी अगली फिल्म ‘मर्दानी 3’ में देखेंगे जो काफी समय से बंटी और बबली 2  के बाद किसी फिल्म में नज़र नहीं आयी। वैसे तो रानी मुखर्जी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देकर अपने आप को बॉलीवुड की रियल क्वीन सबित किया हैं।

बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर एक्टिव ज्यादा नहीं हैं, पर उनको चाहने वाले उन के बारे में छोटी सी छोटी डिटेल जानने को उत्सुक रहते हैं। रानी परदे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी मर्दानी हैं और वे अपने बेबाक व्यवहार के लिए फेमस हैं।

ये भी पढ़ें:    Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की ताज़ा हेल्थ अपडेट

जब एक बार “कॉफ़ी विथ करण” शो पर जब रानी मुखर्जी से पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है जो करीना के पास है पर आपके नहीं? इस सवाल पर रानी ने सटक से जवाब दिया – शाहिद कपूर।  इसके बाद जब रानी से दोबारा पूछा गया कि आपके पास ऐसा क्या है जो करीना के पास नहीं है? इस सवाल पर रानी सोच में पड़ जाती हैं, लेकिन करीना तुरंत जवाब देती है – यश चोपड़ा।

ये भी पढ़ें:    Body Shaming : इस टीवी एक्ट्रेस ने बॉडीशेम करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

यशराज फिल्म्स के कई प्रोजेक्ट्स में दिखी  हैं रानी:

गौरतलब है कि फेमस अदाकारा रानी मुखर्जी यशराज फिल्म्स की कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। रानी यशराज फिल्म्स के बैनर तले – ‘वीर-जारा’, ‘हम-तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘साथिया’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

ये भी पढ़ें:    Huma Qureshi Body shaming: हुमा कुरैशी फिर हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, लोगों ने – क्या प्रेग्नेंट हो?

आज वही रानी मुखर्जी ने यशराज चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी कर चोपड़ा खानदान की बहू बन गई और यशराज फिल्म्स की मालकिन भी। वैसे आपको यह भी बता दें की रानी और करीना दोनों ने यह शॉकिंग खुलासा तब किया था, जब सालों पहले दोनों एक साथ ‘कॉफ़ी विद करण’ में गई और करण जौहर के सवाल पूछने पर यही जवाब मिले थे।

ये भी पढ़ें:    शादी के 19 साल बाद भी अक्षय कुमार की खूबसूरत हीरोइन मां नहीं बन पाईं, कारण जानिए !!

रानी का वर्क फ्रंट :
रानी जल्द ही ‘मर्दानी 3’ में नज़र आएगी।  अदाकारा आखिरी बार रानी मुखर्जी को सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ ‘बंटी और बबली 2’ फिल्म में देखा गया था। जहां पहली फिल्म बंटी और बबली बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी, वहीं यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।  आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी और बेटी आदिरा एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

ये भी पढ़ें:    Esha Gupta Latest Photos: देसी काइली जेनर शेयर की अपनी तस्वीरें, इंटरनेट पर लग गई आग

..

टैग :  मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी