उर्फी जावेद का फैशन सेन्स (Fashion Sense of Urfi Javed):
Ranbir Kapoor On Urfi Javed: हाल ही में बॉलीवुड के जाने पहचाने एक्टर रणबीर कपूर अपनी बबहान करीना कपूर के टॉक शो “What Women Want” में बतौर गेस्ट पहुंचे। शो के दौरान एक्टर ने ने पर्सनल से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ तक सभी पर खुलकर बात की।
रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस और ऑउटफिट को लेकर भी बात की। रणबीर ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन को बिल्कुल भी सही नहीं बताया।
फोटो से ही उर्फी (Urfi Javed) को पहचाने
शो के एक मज़ेदार सेगमेंट में करीना ने रणबीर को कई सितारों की फोटोज दिखाई और सब के फैशन सेंस के बारे में बात की, क्या इनका फैशन सेंस अच्छा है या खराब। और इस सेगमेंट को और भी मज़ेदार बनाने के लिए तस्वीरों से सभी के चेहरे को दिखाया नहीं जाता। इस सेगमेंट के समय जब करीना ने रणबीर को उर्फी जावेद (Urfi Javed) की फेसलेस तस्वीर दिखाई रणबीर झट से पहचानते हुए बोले ये उर्फी (Urfi Javed) है? इसके जवाब में करीना ने हां कहा।
यह भी पढ़ें: Sonu Waliya: एक्ट्रेस की दुश्मन बनी लम्बाई, मिस इंडिया होने के बाबजूद किया बी ग्रेड फिल्मों में काम
रणबीर बोले इस तरहके फैशन का फैन नहीं हूं मैं
रणबीर कपूर दौरान ही बताते है की वे इस तरह (Urfi Javed) के फैशन के फैन नहीं है। तभी करीना कपूर सवाल पूछती हैं गुड टेस्ट या फिर बैड टेस्ट? इसके आंसर में रणबीर ने इसे ‘बैड टेस्ट’ बताया। शो में रणबीर ने प्रियंका निक जोनस के फैशन सेंस की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: Anu Aggarwal: 54 की उम्र में भी मिला NRI बॉयफ्रेंड
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज फिल्म “तू झूठी-मैं मक्कार” फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में है। दर्शको में यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
रणबीर कपूर की नेक्स्ट फिल्म है ; “एनिमल”
डायरेक्टर – संदीप रेड्डी वांगा
यह भी पढ़ें: Giorgia Andriani Photos: अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के इन लुक्स के दीवाने है
Post Tag: Fashion of Urfi Javed
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Post Tag: सोनू वालिया (sonu waliya)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र