रणवीर कपूर आलिया भट्ट से शादी पर बोले (Ranbir Kapoor On Marrying Alia Bhatt): रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुए काफी समय गुजर गया है। लेकिन यह कपल अब वापस सुर्ख़ियो में बना हुआ है। वह भी करीना कपूर खान के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ की वजह से। करीनं के इस नए शो में जल्द ही रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं।
शो का टीजर आ चूका है, जो काफी एंटरटेनिंग लग रहने के साथ साथ दर्शको को भी पसंद आ रहा है। इस में, रणबीर कपूर अपने राज़ और पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के बारे में बात करते नजर आएँगे।
करीना कपूर शो में रणबीर का गर्मजोशी से स्वागत करती हुए दिखाई देती है। शो के दौरान करीना ने लाल रंग का हॉल्टर-नेक जंपसूट वही रणबीर कैजुअल और ऑल-डेनिम लुक में नज़र आये। रणबीर करीना को इनवाइट करने के लिए धन्यवाद देते नज़र आयंगे।
यह भी पढ़ें: Krishna Mukherjee Wedding Celebration: अपनी शादी में कृष्णा मुखर्जी दिखीं बेहद खूबसूरत
चैट शो में करीना ने रणबीर से पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के बारे में बात की और पूछा. “मैं पिछले एक साल में हुई सभी बड़ी घटनाओं के बारे में बात करना चाहती हूं। तुम्हारी शादी हो गयी। आप पापा बन गए। क्या तुमने उसका डायपर बदलें है?”
जवाब में रणबीर ने भी खुलासा किया, “मैंने राहा के डायपर बदले है। मुझे डकार दिलवाने में महारत हासिल है.”
यह भी पढ़ें: अंतरा मारवाह का बेबी बंप के साथ रैंप वाक, आप भी देखिए ये खूबसूरत फोटोज
दोनों ने शो के दौरान क्या महिला अदाकारा के पुरुष एक्टर्स तुलना में लंबा होने वाली बात पर भी चर्चा की और रणबीर ने बॉलीवुड के ‘तीन खान’, सलमान, शाहरुख और आमिर खान का उदाहरण देते हुए समझाया की उन्होंने भी अपने से लंबी कई महिला एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। ये यह बिलकुल गलत है।
रणबीर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रसिद्ध डायलाग पर चुटकी लेते हुए पूछती हैं, “की रणबीर वह कौन सा पल है जब आपको एहसास हुआ कि मैं दाल चांवल खाने के लिए तैयार हूं?” इस पर दोनों है जाते है और रणबीर कहते हैं ” मैं अच्छा पति हूं। “
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen Latest Ramp Walk: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप उतर एक्ट्रेस ने दिखाया जज्बा
पिछले साल नवंबर माह में आलिया भट्ट ने बेटी राहा को जन्म दिया। और इस साल उन्होंने हाल ही में पहली बार पति-पत्नी और माता-पिता के रूप में होली मनाई।
रणबीर अभी अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” की सक्सेस का लुफ्त उठा रहे हैं। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को आल इंडिया में रिलीज़ हुई और इसमें श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में थीं.
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Latest Episode: ‘GHKKPM’ के सेट पर लगी आग, आयशा ने कहा- “द शो मस्ट गो ऑन”
यह भी पढ़ें: इतनी मोटी रकम खर्च की रुबिना दिलैक ने बहन की हल्दी रस्म में, जाने यहाँ
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र