Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल

शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन के लिए टिप्स (Pre Wedding Tips for Bride and Groom):

अपनी शादी के दिन को बेहद खास बनाने के लिए लोग हर तरीके से जतन करते हैं, इसके बाद भी अधिकतर दूल्हा और दुल्हन (ग्रूम और ब्राइड) शादी से पहले (Pre wedding tips) बहुत सी छोटी छोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे शादी के सारी खुशियां और फंक्शन्स भी बर्बाद हो सकते हैं।

लेकिन यदि आप चाहते हैं कि विवाह में कोई भी मुश्किल और अड़चन ना आए तो दुल्हा-दुल्हन को हर हाल में इन छोटी छोटी मगर जरूरी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। शादी के बाद कई लोगों की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है।  इसलिए ही लोग शादी से पहले अपनी बैचलर्स लाइफ को खुलकर जीने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, मगर इसी चक्कर में ब्राइड और ग्रूम कुछ सामान्य गलतिया (कॉमन मिस्टेक्स) भी कर जाते हैं, जिसका विवाह पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

तो आइए जानते हैं दुल्हा और दुल्हन के लिए  शादी से पहले के कुछ खास टिप्स, जिसे ध्यान में रखकर आप अपनी शादी को मस्ती से एन्जॉय कर सकते है और ख़ुशी ख़ुशी सम्पन्न भी करवा सकते हैं।

धूम्रपान और ड्रिंक करने बचाना चाहिए 

आजकल शादी से पहले मनाई जाने वाली बैचलर्स पार्टी में दुल्हा और दुल्हन ना केवल नशा कर लेते हैं, बल्कि नशे में की हालत में कुछ खराब हरकतें भी कर देते हैं।  जिससे ना सिर्फ रिश्तेदारों के सामने आपकी छवि  खराब होती है बल्कि आपकी शादी भी टूटने के कगार पर आ जाती  है।

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर से नहीं करे ऐसे 5 प्रकार के मजाक, रिश्ता और इमेज हो सकता है खराब

अपने पास्ट से ना करें बात

शादी से पहले कुछ लोग आखिरी बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश करते हैं।  जो न केवल सरासर गलत है बल्कि आपकी इस बात से पार्टनर को भी काफी दुःख पहुंच सकता हैं।  इसलिए शादी जैसा बेहद फैसला लेने से पहले एक्स से सारे रिश्ते तोड़ दें और उन्हें जीवन में दोबारा कभी कांटेक्ट करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें।

ये भी पढ़ें:   Relationship Tips: रिश्तो में जुड़ाव जरूरी, इन 5 टिप्स से बनाएं रिश्‍ता और बॉन्डिंग मजबूत

शादी के खर्च की न करे बात

आजकल शादी से पहले लड़का और लड़की का बात करना स्टार्ट हो जाता है और ठीक इसी समय कुछ लोग शादी से पहले अपने फ्यूचर पार्टनर से शादी के खर्च पर बाते करने लगते हैं।  ऐसे में यदि आपका पार्टनर छोटी सी भी बात का गलत मतलब निकाल ले तो यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर  सकता है, इसलिए  सलाह है की  शादी के दौरान पार्टनर से घर के खर्चे, शादी के खर्चे और बजट जैसी बातें हरगिज ना करें।

नहीं करे कोई शिकायत

लोग अक्सर शादी से पहले अपने फ्यूचर पार्टनर से अलग-अलग शिकायत करना चालू कर देते हैं।  ऐसे में आपकी शिकायतों से ना केवल पार्टनर का मूड ख़राब हो सकता है बल्कि घर वालों के लिए भी समस्या पैदा हो जाती हैं।  इसलिए शादी आपको ज्यादा से ज्यादा खुश और पॉजिटिव रहना चाहिए।

टैग : मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी