Paneer Face Pack Benefits for Skin: स्किन केयर में है पनीर बेहद फायदेमंद, जानकर रह जाओगे हैरान…

त्वचा की केयर में पनीर फेस पैक के फायदे (Paneer Face Pack Benefits for Skin): वैसे तो पनीर को स्वाद के साथ साथ पोषक तत्वों से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। पनीर प्रोटीन का एक बेस्ट सोर्स है। जिस वजह से कई लोग रोजाना आहार में पनीर को लेना पसंद करते हैं।  लेकिन क्या आप इसके अलावा भी पनीर के अन्य फायदों के बार में भी जानते है जैसे -Paneer face pack

चौकिये मत, त्वचा की केयर में कुछ खास तरीको से पनीर का इस्तेमाल कर कई बेहतरीन फायदे उठा सकते हो :

पनीर को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग कारक (Best Moisturizing Agent) माना गया है। साथ ही साथ स्किन केयर में पनीर का इस्तेमाल कम्प्लीटली साइड इफेक्ट फ्री होता है।  पनीर का फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा पर चमक दिखाई देती है।

तो आज हम आपको बताते हैं की , कैसे पनीर का इस्तेमाल कर आप त्वचा पर निखार ला सकते हो :

पनीर का फेस पैक बनाने हेतु आवश्यक सामान

पनीर – 1-2 टुकड़ा

नींबू का रस – 1 चम्मच

शहद – 1 चम्मच

विटामिन ई कैप्सूल – 2

ये भी पढ़ें:   चावल के आटे का इन 4 तरह से करें प्रयोग, स्किन ग्लो होगी, आएगा निखार

पनीर का फेस पैक बनाने का तरीका:
पनीर का फेस पैक आप घर पर ही आसानी से बना सकती है। पनीर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन मे पनीर के टुकड़े ले और फिर इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लेंवे। बस इतना ही काफी है, लो बन गया आपका होम-मेड पनीर फेस पैक ।

ये भी पढ़ें:   संतरे के छिलके बड़े काम के, शादियों में दिखे सबसे जवाँ,बस यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’

पनीर फेस पैक (लेप) को अप्लाई करने के स्टेप्स :
१. पनीर फेस पैक (लेप) लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें

२. पनीर फेस-पैक लेप को इवनली चेहरे और गर्दन पर लगाकर लगभग 15 मिनट तक सूखने दे

३. लगभग १५ मिनट लेप सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से चेहरा धो लेंवे

बेहतर नतीजे प्राप्त करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।

ये भी पढ़ें:   मुलेठी के फायदे: औषधीय गुणों से भरपूर, आंख से लेकर स्किन तक और कई रोगों है लाभदायक

पनीर के फेस लेप से होने वाले फायदे:
त्वचा का सूखापन (स्किन ड्राईनेस) से हमेशा के लिए मुक्ति पाने हेतु पनीर के फेस लेप का प्रयोग अच्छा माना गया है।

पनीर फेस पैक अप्लाई करने से त्वचा की झुर्रियां और fine lines भी कम होती हैं।

पनीर फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा ग्लोइंग, बेदाग और चमकती बनेगी।

ये भी पढ़ें:   Benefits of Black  Coffee: 5 तरीके जिनसे ब्लैक कॉफी है वजन कम करने में लाभदायक

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )