संतरे के छिलको का फेस पैक (Orange Peel Face Pack):
दुनिया में शायद ही ऐसी कोई महिला होगी, जिसे खूबसूरत (ब्यूटीफुल) और चमकदार (ग्लोइंग) दिखना अच्छा ना लगे। आज के समय में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और दूसरों के जहाँ में भी अच्छा प्रभाव बनाना चाहता है। अभी शादियों का सीजन भी चल रहा है, ऐसे में त्वचा (स्किन) का ग्लोइंग और ब्यूटीफुल दिखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
वैसे तो स्किन केयर के लिए कई सारे उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध हैं, लेकिन हमारे अपने घरेलू नुस्खे और घरेलू उपचार की बात ही कुछ और होती है क्योकि ये पूरी तरह से प्राकृतिक (नेचुरल) होते हैं और सबसे बड़ी बात कि आप इनको खुद तैयार करते हो, तो इसमें केमिकल का कोई डर भी नहीं रहता, जो त्वचा को नुकसान पहुँचाएँ।
ये भी पढ़ें: चावल के आटे का इन 4 तरह से करें प्रयोग, स्किन ग्लो होगी, आएगा निखार
चेहरे को सुंदर और चमकदार (ग्लोइंग) बनाने के लिए वैसे तो कई प्रकार से फेस पैक (लेप) बनाए जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया? यदि नहीं तो आज हम आपको बताते है, संतरा न केवल सेहत के लिए सही होता है बल्कि स्किन के लिए भी काफी लाभकारी है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी की भरपूर मात्रा के अलावा, एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल्स भी मौजूद होते है, जो न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ावा देते है बल्कि स्किन को भी हेल्दी और तरोताज़ा रखते है।
ये भी पढ़ें: मुलेठी के फायदे: औषधीय गुणों से भरपूर, आंख से लेकर स्किन तक और कई रोगों है लाभदायक
आइए जानते हैं कि कैसे संतरे के छिलके से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं:-
संतरे के छिलके के फायदे
आज भी कई घरों में धूप में सुखाए हुए संतरों के छिलकों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है। संतरे के छिलके में साइट्रिक अम्ल होता है, जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट (एक्सफोलिएट का मतलब होता है आपकी त्वचा की बाहरी परत से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाना) और ग्लोइंग बनाता है।
संतरे के छिलके से आप 5 प्रकार के फेस पैक बना सकते हो, जिनसे आपको मिलेगी तुरंत दमकती त्वचा और एक तरोताज़ा अहसास।
ये भी पढ़ें: Iron Deficiency: इन 5 इशारो से समझे शरीर में है आयरन की कमी
आइए जानते हैं कि कैसे इन फेस पैक्स को घर पर ही आसानी से तैयार करें:
संतरे के छिलको का पाउडर कैसे बनाएं?
किसी भी प्रकार का फेस पैक बनाने के लिए पहले आपको संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर, इनका पाउडर बनाना होगा। संतरे के छिलके को पाउडर में बदलने से पहले यह ध्यान रखे की ये सारे छिलके साफ पानी से धुले हुए हो और इनमे किसी भी प्रकार की गंदगी न हो। इसके बाद सब को एक थाली में फैलाकर सूरज की सीधी धूप में छिलकों को एक या दो दिनों तक सूखने दें। सूखने के बाद इन सबको पीस कर पाउडर बना ले और इसे एयरटाइट कंटेनर में सहेज कर रख लेवें।
ये भी पढ़ें: Weight Loss Foods: खिचड़ी -एक वजन घटाने वाला आहार जो आपको रखेगा स्वस्थ
बनाएं ये 5 प्रकार के फेस पैक:
1. संतरे के छिलके के पाउडर, थोड़ा शहद और हल्की हल्दी से बना फेस पैक
2. संतरे के छिलके के पाउडर और नींबू का रस को मिलाकर बनाए फेस पैक
3. संतरे के छिलके के पाउडर के साथ योगर्ट (दही) को मिलकर बनाया हुआ का फेस मास्क
4. संतरे के छिलके के पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से तैयार फेस पैक
5. संतरे के छिलके के पाउडर, चंदन पाउडर और अखरोट पाउडर से बना फेस पैक
ये भी पढ़ें: Lungs Disease: दिखे ये 6 संकेत तो हो जाईये सचेत, नहीं तो आपको पछताना पड़ेगा
ऊपर बताये गए सभी 5 फेस पैक में संतरे के छिलके का बनाया हुआ पाउडर मुख्य रूप से डाला जाएगा बाकी अन्य सहयोगी घटक (सामग्री) की मात्रा आप अपनी इच्छानुसार बेझिझक प्रयोग कर सकती है क्योकि हमारी हर एक वुमनिया में बसा है ब्यूटी एक्सपर्ट।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, घरेलू नुस्खे