Negative Effects of Mobile Phones: बच्चो का स्वास्थ्य है खतरे में, वर्तमान डेटा का खुलासा
Negative Effects of Mobile Phones: मोबाइल, स्मार्टफोन और टैबलेट आजकल हर किसी के हाथ में पहुंच चुके है। मोबाइल, स्मार्टफोन और टेबलेट्स के साथ साथ टेलीविजन पर मनोरंजन, कंप्यूटर गेम और शैक्षिक कार्यो में बढ़ता डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग बच्चे और किशोरो की health पर बहुत ही अधिक नेगेटिव प्रभाव डाल रहा है, जैसे bad health effects हो या अनियमित जीवनशैली या बढ़ती लत।
एफएपीईएसपी द्वारा Sponsored और वैज्ञानिक पत्रिका Health Care में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के Scientist द्वारा किए गए इस Study में रीढ़ की हड्डी (Back Bone) पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों की पहचान की गई तो पाया गया की दिन में तीन घंटे से अधिक समय तक स्मार्टफोन की स्क्रीन देखना, आंखों को स्क्रीन के पास रखना, और पेट के बल लेटकर स्मार्टफोन का उपयोग करना।
यह भी पढ़े: बच्चे और COVID-19 Virus; एक अध्ययन
यह study थोरैसिक स्पाइन पेन पर आधारित था। thoracic Back Bone छाती के पीछे स्थित होती है। डाटा के विश्लेषण में यह जोखिम दुनिया भर में सामान्य आबादी के विभिन्न आयु समूहों में आम पाया गया। जिसमें वयस्कों में 15% -35% और बच्चों और किशोरों में 13% -35% अधिक पाया गया । COVID-19 वायरस के संक्रमण के दौरान इन डिजिटल उपकरणों के उपयोग में बेहताशा वृद्धि देखने को मिली जिस ने इस समस्या को और भी बदतर बना दिया है।
कई प्रकार के डाटा और इनके विश्लेषणों के अनुसार थोरैसिक स्पाइन पेन की वजह से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक समस्याए भी पैदा हुई।
..
> लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठक अपने बच्चो को एक अच्छी परवरिश दे पाए इसी कड़ी में पेश है ये शानदार लेख …
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )
Post Tag: Negative Effects of Mobile Phones: बच्चो का स्वास्थ्य है खतरे में, वर्तमान डेटा का खुलासा
टैग : लेडीज होम, मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी