आधुनिक युग में प्यार की मिसाल: A True Love Story

आधुनिक युग में प्यार की मिसाल

वैसे तो आपने हीर-रांझा, लैला-मजनू रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी तो सुनी ही होगी लेकिन क्या आपने आधुनिक युग की प्यार की मिसाल के बारे में सुना है।

यदि नहीं, तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते है,   बिहार के भोलानाथ आलोक की आधुनिक युग की प्यार की मिसाल जिन्होंने अपनी पत्नी के प्रेम में ये कर दिखाया।

भोला नाथ की पत्नी का लगभग 30  वर्ष पहले निधन होने पर उन्होंने लिखित में प्रण किया की वो अपनी पत्नी के थी कलश के साथ ही अपना दाह संस्कार करवाएंगे।

यह भी पढ़े:    Happy Marriage Life Tips: शादी से पहले डिस्कस करें ये 4 अहम बातें, रिश्ते बनेंगे खास

 घर के सभी सदस्य इस स्थान पर मत्था टेक कर ही घर में आते हैं या फिर बाहर जाते हैं. अस्थियों की पोटली देखकर हमें महसूस होता है कि वे हमारे पास ही हैं और ये पवित्र प्रेम कहानी जैसे फिर से लिखी जा रही है. जब भी प्रेम का ये मौसम आएगा 'पद्मा और भोलानाथ' की कहानी जवां हो उठेगी.

साहित्यकार भोलानाथ आलोक और उनकी पत्नी पद्मा रानी दोनों के बीच अटूट प्रेम था।

यह भी पढ़े:    Wedding Anniversary Celebration Ideas: शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करें, इन 4 तरीको से बनाए शानदार

 पूर्णिया के 90 वर्ष के बुजुर्ग साहित्यकार भोलानाथ आलोक की पत्नी पद्मा रानी का निधन 25 मई 1990 को हो गया था. इसके बाद 32 सालों तक भोलानाथ ने अपनी पत्नी के प्यार की निशानी के रूप में उनका अस्थि कलश सिपाही टोला स्थित अपने घर में आम के पेड़ में लटकाए रखा. वह प्रतिदिन अपनी पत्नी के अस्थि कलश पर आकर गुलाब का फूल चढ़ाते और अगरबत्ती दिखाकर प्रणाम करते थे.
अपनी पत्नी पद्मा रानी के अस्थि कलश उन्होंने अपने घर के आगम में आम के पेड़ पर लड़का दिया और रोज सुबह गुलाब के फूल और अगरबत्ती चढ़ाया करते थे।

यह भी पढ़े:    Online Relationship Advice: कमज़ोर होती रिलेशनशिप को बनाए मजबूत, इन 5 आसान टिप्स से

..

>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है:  हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके  प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। )

Post Tag: आधुनिक युग की प्यार की मिसाल, अनोखी प्यार की मिसाल, प्यार की मिसाल ऐसी भी

टैग : लेडीज होममनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारीसौंदर्य