Love Signs: क्या सामने वाला आप पर फिदा है, पहचाने इन 5 इशारो से

 

प्यार के लक्षण  (Love Signs):

आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ लोग अपनी पहली ही मीटिंग में सामने वाले के बारे में सब जान लेना चाहते हैं। ऐसा दोनों तरफ से होता है जैसे कुछ पुरुष पहली बार में महिलाओं के बारे में  जानना चाहते है और कुछ महिलाएं भी सामने वाले पुरुषों के बारे में सब कुछ पहली मुलाकात में जानना चाहती हैं। 

ऐसा होने पर कई बार हम इसे भूल कर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन परिस्थितियों में ऐसा होता है? यदि नहीं तो आईये आज हम बताते है – ऐसा तब तब होता है जब आप पर कोई पहली ही नजर में मर मिट जाए या फिदा हो जाए। 

जब पुरुष पहली बार किसी महिला से मिलते हैं तो वे अक्सर आपके लुक से लेकर आपके उठने बैठने के और  तरीको तक को परखती है। ऐसा ही पुरुष भी करते हैं परन्तु वे इतने गौर से नहीं करते जितनी महिलाए करती है।

यह भी पढ़े:   Relationship Love: पार्टनर अब पहले की तरह केयर नहीं करता, आजमाइए ये 4 तरीके केयर, प्यार और रिस्पेक्ट सब मिलेगा

अगर आप ने भी अब तक ऐसा गौर नहीं किया तो जानिये ऐसे ही कुछ इशारे :

यदि कोई दिखाए दिलचस्पी आपकी निजी जिंदगी में 
यदि कोई पहली ही मुलाकात में बिना किसी जान पहचान के सामने वाले से उसकी निजी जिंदगी के बारे में बात करने लगे या पूछने लगे तो यह समझ जाना चाहिए कि सामने वाले का झुकाव आपकी तरफ है, तभी तो वह आप के पहले से किसी किसी रिलेशन में हो या नहीं जान लेना चाहते हैं। 

यह भी पढ़े:   Distance In Relationship: 5 चीजों से बनाए दूरी, हमेशा रहेंगे खुश और खत्म होगी दिलों की दूरियां

यदि वो आपको छूने या टच करने की कोशिश करे 
यदि कोई आपको पसंद करता है तो वह बहाने बहाने से आप को छूने का प्रयास करता है। यह काफी होता  समझने के लिए की सामने वाला आपको पसंद करता है। 

यह भी पढ़े:   How to Propose: अगर बेस्ट फ्रेंड है प्यार तो इन 5 तरीको से करे इजहार, हां में नहीं होगी देरी

स्माइल अथवा मुस्कुराहट
यदि कोई आप पर फ़िदा हो जाए तो आप से मिलने के साथ ही उसके चेहरे पर स्माइल या मुस्कुराहट छा जाती है। सामने वाले के  चेहरे पर अजीब सी रौनक दिखाई देने लगती है।  यदि आपके सामने भी कोई ऐसा है तो समझ लीजिये कि वो आप पर फिदा है। 

यह भी पढ़े:  Relationship Tips: रिश्तो में जुड़ाव जरूरी, इन 5 टिप्स से बनाएं रिश्‍ता और बॉन्डिंग मजबूत

प्रशंसा अथवा तारीफ
अगर कोई पहली ही मुलाकात में सामने वाले की तारीफ कर दे चाहे वो ड्रेस या पहनावे की करे या बालों की।  यदि लगातार तारीफ़ सुनने को मिल रही है तो, समझ लीजिए कि सामने वाला आप पर फिदा है। पहली मुलाकात की तारीफें इसी और इशारा करती है। 

यह भी पढ़े:  Relationship Tips: पार्टनर से नहीं करे ऐसे 5 प्रकार के मजाक, रिश्ता और इमेज हो सकता है खराब

आप की सहूलियत का रखे ध्यान
जब कोई आप की सहूलियत या कम्फर्टेबिलिटी का विशेष ध्यान रखे, आपसे बार-बार पूछे की आप ठीक तो हैं?, किसी न किसी बहाने से आपके पास आये , ये सब इशारा करते हैं कि सामने वाला आप पर फ़िदा हो चुका है। 

यह भी पढ़े:  Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल

>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है:  हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके  प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….

..

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होममनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी