कहीं आपको पथरी (किडनी स्टोन) तो नहीं? इन 5 संकेतों को बिल्कुल भी न करें अनदेखा

पथरी के लक्षण (Kidney Stones Signs):

किडनी (Kidney) शरीर का बेहद ही महत्वपूर्ण अंग है, यह खून में बने अपशिष्ट पदार्थो (वेस्ट मैटेरियल) को शरीर के बाहर निकालने का काम करता है। शरीर में तरल पदार्थों को बैलेंस में रखने का काम भी किडनी (Kidney) ही करती है। बॉडी में बनने वाले अतिरिक्त सोडियम (Na), फॉस्फोरस (P), पानी, नमक और पोटैशियम (K) आदि को पेशाब के साथ शरीर से बाहर निकालने का काम भी किडनी ही करती है।

शरीर का पूरा रक्त दिन में कम से कम चालीस बार किडनी से होकर गुजरता है और किडनी भी इसे 24 घंटे फिल्टर करने का काम लगातार करती रहती है। किडनी इस सब कामो के अतिरिक्त,  आवश्यक फॉस्फोरस, पोटैशियम, हीमोग्लोबिन (Hb) को भी संतुलन में रखती है।

किडनी का रखें ख्याल

यदि किडनी फंक्शन या किडनी की क्रियाशीलता में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। यही कारण है कि किडनी की हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जब भी शरीर में सॉल्ट और मिनरल्स अधिक बनने लगते हैं तो यह किडनी में जाकर एक सख्त रूप में जमा हो जाते है , जिसे ही हम सामान्य भाषा में पथरी अथवा किडनी स्टोन कहते हैं।

पथरी के कारण किडनी के सामान्य फंक्शन्स में अवरोध आ सकता है इसलिए जब भी आपका शरीर ये 5 संकेत करें तो आपको अवश्य ही समझ जाना चाहिए कि यह पथरी (Kedney Stone) के साइन हैं और तुरंत प्रभाव से विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

​यह भी पढ़ें- Hot Water Bath Side-Effects: गर्म पानी से नहाने के नुकसान भी जान लीजिए, फायदे भी है फीकेआइए जानते है वो 5 संकेत कौनसे-कौनसे है :-

पीठ के  हिस्से  में दर्द होना 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, किडनी में पथरी होने का पहला संकेत लोअर बैक में दर्द होना होता है। कुछ लोगों में तो यह दर्द बहुत ज्यादा होता है तो कुछ लोगों में कम। कभी कभार यह दर्द लोअर ग्रोइन क्षेत्र तक भी जा सकता है, जिसके कारण पेशाब में भी जलन हो सकती है।

पेट में दर्द होना

पथरी (किडनी स्टोन) होने पर कुछ लोगों में पीठ के निचले हिस्से में दर्द (लोअर बैक पेन) शुरू होने के साथ साथ ही पेट के नीचे हिस्से में भी दर्द होने लगता है।  किडनी के फ़ैल होने की दशा में यह प्रॉब्लम काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की 5 प्रजनन संबंधी समस्याएँ जिनका समय पर समाधान नहीं तो हो सकती है गंभीर

कमजोरी होना

अगर किसी को पथरी / किडनी स्टोन है तो शुरुआत में बुखार होने के बाद काफी कमजोरी और थकावट महसूस होने लगती है। कई बार तो कमज़ोरी की वजह से चक्कर भी आने लगते है। यदि आप भी ऐसा महसूस कर रही है तो अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

पेशाब का रंग बदलना

पेशाब का रंग बदलना भी पथरी के शुरुआती लक्षणों में से एक है। यदि किसी को पथरी है तो उसके पेशाब का रंग पिंक, लाल या ब्राउन हो सकता है। जो पेशाब में खून भी आने के कारण भी हो सकता है।  बार-बार पेशाब लगना और तेज पेशाब आना, पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस करना आदि पथरी के संकेत है।

बुखार आना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ लोगों को किडनी स्टोन होने पर बुखार भी आने लगता है। तेज बुखार और शरीर में कंपकपी के साथ उल्टी-मतली होना भी किडनी स्टोन होने की संभावना को प्रबल बनाते है।

यह भी पढ़ें- संतरे के छिलके बड़े काम के, शादियों में दिखे सबसे जवाँ,बस यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )

टैग : लेडीज होम,