किक डे एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है।
किक डे के दिन आप भी अपने जीवन से सभी निगेटिव चीजों को दूर कर सकते हैं।
Kick Day 2023: आजकल मनाये जा रहे नए ट्रेंड के अनुसार वैलेंटाइन डे (14 फ़रवरी) खत्म होने के तुरंत बाद 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। पहले दिन लोग स्लैप डे मनाते है। एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन है ‘किक डे’ (Kick Day) मनाया जाता है। किक डे के बाद लगातार परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे और फिर लास्ट में ब्रेकअप डे आता है। दरअसल, एंटी-वैलेंटाइन वीक के इन सभी दिनो के अपने अलग-अलग मायने हैं।
स्लैप डे मनाने के पीछे का मकसद होता है की अपने एक्स जीवनसाथी, पुराने प्रेमी द्वारा दिए गए धोखे और कड़वी यादों को स्लैप (थप्पड़) मारकर आगे बढ़ना।
आइए जानते है किक डे का महत्व और इसे क्यों सेलिब्रेट किया जाता है:
किक डे 2023
किक डे ऐसे रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए मनाया जाता है, जिसमें प्यार, विश्वास और सच्चाई की जगह सिर्फ नेगेटिविटी (नकारात्मकता), बहस, तनाव (स्ट्रेस) आदि शामिल हो। इसके साथ ही, अपने पुराने जीवनसाथी, एक्स-बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रिश्ता पूरी तरह से खत्म करने के बाद अपने जीवन में मौजूद हर तरह की नाकारात्मक को किक मार कर जिंदगी से दूर करने के लिए मनाया जाता है।
किक डे आपको मौका देता है कि आप पुराने और बिखरे हुए रिश्तो से खुद को बाहर निकालकर पॉजिटिव सोच और सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ें। आप आज के दिन उन सभी चीज़ो, उपहारों, यादों और सोच को भी अपनी जिंदगी से दफा कर दें, जो आपको अपने जीवन की डगर पर आगे बढ़ने से रोकती है।
इसे भी पढ़ें: Flirt Day 2023: अपनाए ये खास 3 मजेदार तरीके और बनाए यादगार, दिलो दिमाग में ताज़ा रहेंगी यादेंमुख्यत: यह दिन अपने जीवन से नेगेटिव चीजों, रिश्ते में आई नेगेटिव फीलिंग्स को हमेशा के लिए दूर करने का प्रतीक है। यदि आपके रिश्तो में खटास आ चुकी है और अब आप इन सब से बाहर निकलना चाहते हैं तो किक डे आपके लिए बेस्ट है। बेकार के उलझे पड़े रिश्ते के अलावा भी आप उन सभी चीजों से खुद को बाहर निकालें, जो आपको जीवन की राह पर आगे बढ़ने से रोक रही हैं। किक डे उन सभी उपहारों, चीज़ो और यादो को दूर करने का दिन है, जो आपके पुराने साथी ने दिए थे। इसके साथ ही पुराने साथी और उससे जुड़ी हर नकारात्मक भावना को आप एक जोरदार किक मारकर अपने जीवन की राह पर बेफिक्र होकर आगे बढ़ जाएं।
किक डे पर करें ये 3 खास काम
- यदि आपके जीवन में या फिर आपके आस-पास कुछ ऐसी चीजें हैं, जो आपको अपने जीवन में आगे नहीं जाने दे रही हैं तो सर्वप्रथम उन्हें ही किक मारकर अपने जीवन से बाहर करें। गलत संगत और बुरी आदतों के कारण लोग अक्सर अपने परिवार का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इससे रिश्ते में खास पैदा हो जाती है और रिश्ते बिखरने लगते हैं। लाइफ में तनाव बढ़ने लगता है। इसलिए आपके लिए और आपके परिवार के यही सबसे बेहतर है कि आप अपनी गलत संगतो और बुरी आदतों को आज ही के दिन जोरदार किक मारकर लाइफ से बाहर निकाल फेकें।
- अगर आपकी दोस्ती (friendship) किसी गलत व्यक्ति (Person) से हो गई है, जिसकी आदतें आपको कही ना कही नुकसान पहुंचा रही हैं तो आप ऐसे व्यक्ति से आपको समय रहते ही दूरी बना लेनी चाहिए। गलत इंसान से दोस्ती करने पर ना आप अपने जीवन पर फोकस कर पाएंगे और ना ही अपने लक्ष्यों पर फोकस कर पाएंगे अंतत: आप जीवन में असफल हो जायँगे।
- कुछ लोग हद से ज्यादा आलसी (lazy)होते हैं, जो हर काम को आने वाले कल पर टाल देते हैं। इस किक डे 2023 में आपको अपनी आलस करने की आदत को किक मार देनी चाहिए। यदि आप आलसी बने रहेंगे तो जीवन में कभी सफलता का स्वाद नहीं चख पाएंगे। और यदि आप अपने जीवन में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हो तो इस किक डे पर अपने आलसपन को हमेशा के लिए खत्म करने की ठान लें।
टैग : मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी