ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का कैसा है रिश्ता?, जानिए जया बच्चन की पॉलिटिक्स

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का रिश्ता (Jaya Bachchan On Aishwarya Rai): पूर्व मिस वर्ल्ड (Ex Miss World) और भारतीय सिनेमा की प्रख्यात अदाकारा ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन परिवार की बहू हैं। अदाकारा का अपने सास ससुर और बाकी रिश्तो के साथ बहुत ही आत्मीय जुड़ाव हैं। ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन से भी काफी घुल मिलकर रहती है।

लगभग १२ साल पहले जया बच्चन ने अपने और ऐश्वर्या राय के आपसी रिश्ते को लेकर बात की थी। वर्ष 2010 के एक इंटरव्यू में जया ने बताया था कि “यदि ऐश्वर्या राय की कोई बात मुझे पसंद नहीं आती है तो मैं उनके सामने ‘मुंह पर’ कह देती हूँ। और मुझे ‘पीठ पीछे पॉलिटिक्स करना भी पसंद नहीं  हैं। “

यह भी पढ़ें:  Christopher Crime Drama: क्रिस्टोफर क्राइम ड्रामा होगी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ इसी माह 09 मार्च को

बूह ऐश्वर्या के साथ है दोश्ती भरा रिश्ता 
एक इंटरव्यू के समय जया बच्चन ने बताया की, “ऐश्वर्या मेरी एक अच्छी दोस्त है। यदि मैं कोई बात उनकी पसंद नहीं करती तो मैं उसे मुंह पर सामने ही बताती हूं। मुझे पीठ पीछे पॉलिटिक्स करना नहीं आता है। यदि वह मेरी राय से अलग होती है तो वह खुद को एक्सप्लेन करती है। फर्क सिर्फ  इतना सा है कि मैं ज़रा ड्रामाटिक हो सकती हूं और ऐश्वर्या को  रिस्पेक्टफुल होना होगा।  बस इतना ही.”

यह भी पढ़ें:   Holi Special Episodes: सभी TV शोज में होली का तड़का…

सास जया और बहू ऐश्वर्या की खूब जमती है 
जया बच्चन ने यह भी बताया की, “हम दोनों को घर पर बैठकर इधर उधर की बातें करना पसंद है।  बस कमी है तो थोड़े समय की।  हमें साथ बैठकर मजा आता है।  हमारा आपसी रिश्ता  बहुत अच्छा है। “

यह भी पढ़ें:   Rani Mukerji Shocking Revelation: ऐसी चीज जो करीना के पास है, आपके पास नहीं… रानी के इस जवाब से बेबो हुई शॉक्ड

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने की थी वर्ष 2007 शादी
यह बात तो किसी से छुपी हुई नहीं है की अभिषेक बच्चन को धूम 2 की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया था। प्यार परवान चढ़ा और 14 जनवरी 2007 को दोनों ने सगाई कर, 20 अप्रैल वर्ष 2007 को माया नगरी मुंबई में बच्चन निवास “प्रतीक्षा” में हिन्दू रीती रिवाज से शादी कर ली। उसके बाद ऐश और अभिषेक के 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें:   Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की ताज़ा हेल्थ अपडेट

.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होम, ज्योतिष शास्त्र