Itchy scalp home remedies: ये घरेलू नुस्खे गायब कर देंगे सिर से खुजली, वो भी आसानी से

सिर की खुजली से रहत पाने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे (Itchy scalp home remedies): 

हमारे बालो को सही तरह से केयर और पोषण नहीं मिल पाने की वजह से बाल तो रफ और डल नज़र आते ही है बल्कि इनमे खुजली की समस्या भी पैदा हो जाती है। कभी कभार यह सिर की खुजली (Itchy scalp home remedies) हमारे लिए बहुत ज्यादा परेशानी, इरिटेशन और शर्मिंदगी का भी कारण बन जाती है और सिर में होने वाली खुजली के पीछे कारण अक्सर रूसी (डैंड्रफ) ही होता है।

इस सिर की खुजली (Itchy scalp home remedies) होकर कुछ लोग केमिकल युक्त उत्पाद के प्रयोग के साथ साथ मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेना स्टार्ट कर देते है, और फिर भी उनकी समस्या में कोई सुधार देखने को नहीं मिलता है या उल्टा और बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप भी है इस से परेशां और पाना चाहते हैं जल्दी से जल्दी आराम, तो अपनाइये ये आसान से घरेलू नुस्खे और लीजिए राहत की सांस (Itchy scalp home remedies) से ।

यह भी पढ़ें:   Benefits of Coconut Water: नारियल पानी और शहद मिलाकर पिएं, होंगे ये 5 फायदे

दही का करे इस्तेमाल:

विशेषज्ञों के अनुसार, दही (Curd) का प्रयोग करने से ना केवल सिर में चल रही खुजली (Itchy scalp home remedies) को दूर होती है बल्कि इस से  बालों की चमक में भी बढ़ोतरी नोट की जा सकती है। तो आप भी दही से अपना सिर हफ्ते में 2- 3 बार जरूर धोये ।

एलोवेरा का करे इस्तेमाल:

एलोवेरा हमारी सेहत के लिए एक वरदान है जिसका इस्तेमाल शुरू से ही कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है।  एलोवेरा के प्रयोग से सिर की खुजली (Itchy scalp home remedies) का भी इलाज़ संभव है । इसके लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल को  बालों की जड़ो तक में पहुंचना होगा और लगाने के 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो ले ।

जानकारों के अनुसार जैतून का तेल भी सिर की खुजली (Itchy scalp home remedies) को दूर करने में लाभदायक सिद्ध हो सकता है। अगर बालो की जड़ो में अच्छे से ऑलिव ऑइल या जैतून का तेल लगाया जाए और इसे कम से कम 1 घंटे तक लगे रहने दिया जाए तो खुजली (Itchy scalp home remedies) तो दूर होती ही है साथ में बाल भी घने और लंबे भी होते हैं। इस घरेलु नुस्खे का सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करना ही चाहिए ।

यह भी पढ़ें:    करेले का जूस है डायबिटीज का इलाज, ऐसे बनाकर दूर करे कड़वाहट, 02 मिनट लगेंगे

नींबू के रस का इस्तेमाल:

नींबू के रस में भी सिर की खुजली (Itchy scalp home remedies) दूर करने के कारक तत्व मौजूद होते है। यदि नींबू के रस के साथ में थोड़ा सी काली मिर्च (पीसी हुई) और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलकर लगाए तो यह भी लाभदायक सिद्ध हो सकता है । इस नुस्खे को नहाने से 30  मिनट पहले बालों में लगाए और फिर नहाने के साथ ही इसे धो लें। इसके प्रयोग से खुजली के साथ साथ रुसी (डैंड्रफ) की परेशानी से भी मुक्ति मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें:    हार्ट अटैक, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां अचानक क्यों बढ़ रही हैं?

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठको को उत्तम स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामनाएं  …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )