अपने दम पर अमीर बनने वाली भारतीय महिलाएं (Indian Self Made Rich Women): HCL Technologies की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) भारत की सबसे अमीर महिला हैं, जिसके पास कुल 84,330 करोड़ रुपये की संपत्ति है। महिलाओं के कुल पूँजी के आधार पर तैयार की गई ‘लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट’ के तीसरे भाग के मुताबिक, उन्होंने लगातार दूसरे साल भी इस स्थान पर कब्जा बनाकर रखा है।
ये भी पढ़ें: Success Story of Ameera Shah: अमीरा शाह ने पिता की लैब को बनाया करोडो की कंपनी
कनिका बनी सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड रिच
2021 में अमीर भारतीय महिलाओं की औसत संपत्ति 2,725 करोड़ रुपये से बढ़कर कुल 4,170 करोड़ रुपये हो गयी। इस लिस्ट के अनुसार, जेट सेट गो (Jetsetgo) की फाउंडर 33 वर्षीय कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal) सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड अमीर महिला बनी।
ये भी पढ़ें: अंतरा मारवाह का बेबी बंप के साथ रैंप वाक, आप भी देखिए ये खूबसूरत फोटोज
अमीर महिलाओं के सेक्टर्स का विश्लेषण:
फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री – 12 महिलाएं
हेल्थकेयर इंडस्ट्री – 11 महिलाएं
उपभोक्ता सामान (Consumer goods) इंडस्ट्री – 09 महिलाएं
लोकेशन के आधार पर अमीर महिला उद्यमी :
दिल्ली-एनसीआर – 25 महिला उद्यमी
ये भी पढ़ें: लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाई सेफ्टी जींस, ब्लूटूथ नैनों डिवाइस से बनाया
महिलाओं का हुनर समाज को ताकत देता है
मुख्य शोधकर्ता और शोध करने वाली कंपनी ने कहा की, “महिलाओं के हुनर या नेतृत्व से धन का सृजन करने पर अन्य महिलाओं के रोजगार, उनसे संबंधित परिवारों और समाज में भी सुधार देखने को मिलता है। भारत की आधी आबादी यानी महिलायें भी वर्कफोर्स के रूप में या धन सृजन (Wealth creation) में शामिल होगी तो सामाजिक बंधन टूटेंगे और एक जरूरी बदलाव देखने को मिलेगा ”
ये भी पढ़ें: Benefits of Black Coffee: 5 तरीके जिनसे ब्लैक कॉफी है वजन कम करने में लाभदायक
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र