Importance of Father: पिता का साथ जिंदगी पूरी बदल देता है, समझें पिता का महत्व

पिता का महत्त्व (Importance of Father):

Importance of Father According to Science:  यह बात किसी से छुपी नहीं है और ना ही हमें बताने की जरूरत है की आपके जीवन में पिता के क्या मायने है। क्योकि सभी अपने अपने पिता की जरूरत और उनका महत्त्व समझते है। जब तक पिता का साया बच्चे के सिर बच्चा अपने आप को सुरक्षित समझता है।

हर किसी बच्चे के जीवन में मां और बाप जिंदगी के दो स्तंभ होते हैं जिनके सहारे ही अबछा अपनी  जिंदगी का महल तैययर कर पाता है। बच्चे की ज़िन्दगी की शुरुआत से ही बच्चा अपने पापा के साये में रहकर पहला कदम बढ़ता है और चुनौतियां आने पर वे पिता की मदद से आसानी से चुनौतियां पार कर लेते है।

प्राय यह देखने को मिलता है की पिता के साये में अच्छे अच्छा परफॉर्म कर पाते है बजाय की उन्हें जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है।

आप जिंदाई की सोच कर पिता के महत्त्व को समझा लेकिन क्या आप जानते है की विज्ञानं के अनुसार भी पिता का अपने बच्चे के जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है।  यूएसए टुडे  रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का पिता मौजूद होता है तब बच्चे को कानूनी पचड़ो जैसी मुश्किलों का सामना कम करना पड़ता है।  पिता के होने के कारण उनकी स्कूलिंग भी अच्छी होती है।

इसे भी पढ़ें:    Foods that are Best Tonic for Child Growth: कमजोर बच्चों के लिए बेस्ट टॉनिक बनेंगे ये देशी आहार

पिता के साथ से होने वाले फायदे : Importance of Father

खुशी और बेहतर स्वास्थ्य में पिता का महत्व (Importance of Father)

बच्चे के जीवन पर माता के साथ साथ पिता का भी बहुत ही महत्त्व () रहता है। पिता के साथ से खेल ने से बच्चे की मानसिक और शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी होती  है। पिता के साथ होने से बच्चों को छुट्टियों का मजा आ जाता है और पिता की वजह से ही बच्चे अपनी जिंदगी के साथ एक ज़ोरदार और बेहतर तालमेल बैठा पाते है।

इसे भी पढ़ें:    Exam Stress Parenting Tips: आपका बच्चा परीक्षा से घबराएं, तो अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स और बढ़ाए आत्मविश्वास

अपराध से दूरी में पिता का महत्व (Importance of Father)

बच्चे के जीवन में पिता  होने मात्र से बच्चा अपने आप को सुरक्षित फील करता है और किसी भी मुश्किल या परेशानी के आने पर अपने पिता से मदद ले लेता है। लेकिन जिन बच्चों के पिता नहीं या जिन्हे पिता की गाइडेंस या मदद नहीं मिल पाती  उन बच्चो के अपराधी बनने का खतरा तीन गुना ज्यादा होता है।

बच्चे के पास मां और बाप दोनों होने पर वह मुश्किल परिस्थितियों का सामना भी आसानी से कर लेते है और उनमें प्रॉब्लम सॉल्विंग स्क्लिस अधिक मौजूद होती हैं।

इसे भी पढ़ें:    बच्चे की खांसी बनी परेशानी? यह करें मजे-मजे में दूर हो जाएगा जमा हुआ कफ

चुनौतियों का सामना करने में पिता का महत्व (Importance of Father)

जिस बच्चे के जीवन में माँ और पिता दोनों का साया होता है वो बच्चे अपने जीवन में चुनौतियों को अच्छे से मैनेज कर पाते है।  मां अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करती है, तो दूसरी और पिता उनकी सेफ्टी के साथ साथ रिस्क लेने और स्वतंत्र सोच बना ने के लिए मोटिवेट करते हैं।  आर्ट ऑफ मैनलाइंसेस डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार पिता की दी हुई हर एक सीख बच्चे के सम्पूर्ण जीवन में काम आती रहती है।

इसे भी पढ़ें:     Foot Massage Benefits: पैरो की मसाज, काम एक – फायदे अनेक

जेंडर स्टिरियोटाइप समझने में पिता का महत्व (Importance of Father)

माता-पिता का साथ मिलने पर बच्चे कम जेंडर स्टिरियोटाइप होते हैं बजाय की उनके जिनके सिर  पर माँ या बाप  का साया नहीं होता। माता और पिता के साथ पलने वाले और बड़े होने वाले बच्चे  लोगों के प्रति अधिक  सेंसिटिव होते हैं।

इसे भी पढ़ें:    Late Night Sleep Side Effects: सावधान: पूरी रात जागने से हैं इन 4 ‘साइलेंट किलर’ बीमारियों का खतरा

Post Tag: पिता का महत्व, Importance of Father

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठक अपने बच्चो को एक अच्छी परवरिश दे पाए इसी कड़ी में पेश है ये शानदार लेख …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )