IBA Women’s World Boxing Championships
IBA Women’s World Boxing Championships: 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर भारत का परचम लहरा दिया है।
हरियाणा की मुक्केबाज़ साक्षी चौधरी ने अंतिम-16 मुक़ाबले में 5-0 से एक तरफा जीत हासिल की। साक्षी ने उज़्बेकिस्तान की झाज़ीरा उराकबायेवा को क्वाटर फाइनल के इस मुकाबले में हराया। साक्षी ने पहले राउंड से ही मैच पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखा। अगले राउंड में साक्षी का सामना चीन की वू यू से होगा।