IAS प्रेरणा (IAS Inspiration):
अभी आए ताज़ातरीन यूपीएससी के फाइनल परीक्षा परिणाम में थाने की चौकी के इंचार्ज की बेटी ने IAS बन कर अपने पिता और परिवार की शान बढ़ा दी। बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी की परीक्षा परिणाम में 432 वीं रैंक हासिल की।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति पढाई में शुरु से ही होनहार थीं। काम उम्र में स्कूलिंगकर महज़ 16 वर्ष की आयु में ज्योति ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में दाखिला ले लिया। वर्तमान में ज्योति गृह मंत्रालय में नौकरी कर रही हैं। जैसे ही मुझे पचा चला तो आंख खुशी से नम हो गई।
यह भी पढ़े: First Time Office Going Tips: इन 4 ऑफिस टिप्स को करें फॉलो
पुलिस की नौकरी की वजह से बेटी को नहीं दिया ज्यादा समय
चौकी के इंचार्ज सुरेश नारायण ने बताया कि पुलिस की नौकरी के कारण वह अपनी बेटी को अधिक समय नहीं दे पाए। मैंने सिर्फ संसाधन ही उपलब्ध कराए पर मेरी बेटी ने अपनी कठिन मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास कर पूरे परिवार का मान बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़े: Rajasthani Kadhi: राजस्थानी कढ़ी और चावल, स्वाद बेमिशाल, ऐसे बनाये ये खास रेसिपी
पत्नी ने सुनाई बेटी के अफसर बनने की खुशखबरी
सुरेश नारायण ने आगे कहा कि, ज्योति ने सबसे पहले अपनी मां को रिजल्ट का समाचार दिया। और जब मैं कचहरी जाने के रास्ते में था तब पत्नी ने बेटी के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण समाचार सुनाया तो मेरी आखो में ख़ुशी के आंसू थे। तब मैंने बेटी को फोन करके बधाई देते हुए कहा कि बिटिया तूने मेरा और परिवार का मान बढ़ाया है। तब हम दोनों ही भावुक हो गए।
यह भी पढ़े: Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल
दूसरे प्रयास में बनी 23 वर्षीय ज्योति बनी अफसर
जी हां, यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 432वीं रैंक हासिल करने वाली ज्योति अभी मात्र 23 वर्ष की है। और यह उनका दूसरा ही प्रयास था। जब उन्होंने यूपीएससी के फाइनल परिणाम की लिस्ट में अपना नाम देखा तो खुशी से भावुक हो गयी और सबसे पहले अपनी मा और बहनों को फोन कर बताया।
ज्योति ने बताया कि वो बीकॉम सेकंड ईयर से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गयी थी। उनके अनुसार यूपीएससी परीक्षा में कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी महत्वपूर्ण होती है। मैंने पहले साल सेल्फ स्टडी की और इसके बाद कोचिंग की तब दूसरे प्रयास में सफलता मिल गयी । ज्योति के अनुसार कितने घंटे पढ़ाई करना कोई महत्व नहीं होता है, बल्कि आपकी लगन और शिद्दत ज्यादा जरूरी होते है।
यह भी पढ़े: लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाई सेफ्टी जींस, ब्लूटूथ नैनों डिवाइस से बनाया
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र