Huma Qureshi Body shaming: हुमा कुरैशी फिर हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, लोगों ने – क्या प्रेग्नेंट हो?

हुमा कुरैशी हुई बॉडी शमिंग की शिकार (Huma Qureshi Body shaming): हिंदी सिनेमा की जानीमानी अदाकाराओं के बारे में बात करे तो हुमा कुरैशी का जिक्र जरूर होता है। अपनी जोरदार एक्टिंग के चलते एक्ट्रेस Huma Qureshi को काफी जाना जाता है।

लेकिन अपने मोटापे की वजह से हुमा कुरैशी को अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है। लेटेस्ट ही, हुमा कुरैशी को एक बार फिर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, नेटिजंस वजन को लेकर अदाकारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखेगी वीमेन पावर, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख निभा रही मुख्य भूमिकाए

हुमा कुरैशी हुई  सोशल मीडिया ट्रोल हुईं

ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने हुमा कुरैशी का एक ताज़ा वीडियो साँझा किया जो किसी अवॉर्ड्स नाइट के रेड कार्पेट के दौरान  का था। वीडियो में हुमा कुरैशी मोटी लग रही हैं।  थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हुमा कुरैशी को देखने के बाद एक सेकंड तो आप भी चौंक जाएंगे। इसके चलते नेटिजंस ने एक्ट्रेस को टारगेट कर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

शादी के 19 साल बाद भी अक्षय कुमार की खूबसूरत हीरोइन मां नहीं बन पाईं, कारण जानिए !!

5e33c0c704575df75c1d7528a52ba94e1677421007003453 original

यह भी पढ़ें-

Esha Gupta Latest Photos: देसी काइली जेनर शेयर की अपनी तस्वीरें, इंटरनेट पर लग गई आग


fbf7ef44be24d5de9e301a8d576adeff1677420968776453 original

यह भी पढ़ें-

Maanvi Gagroo arried: मानवी गगरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ की शादी, देखें ये खास तस्वीरें

नेटिजंस ने पूछे ये सवाल

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के इस ताज़ा मामले में एक यूजर ने ये पूछा है कि- क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है? वही दूसरे यूजर ने लिखा – पेट कितना बाहर है, ड्रेस कितनी अजीब लग रही है। तीसरे ने लिखा की – ये तो प्रेग्नेंट लग रही है।  और भी कई यूज़र्स ने प्रेग्रेंसी को लेकर सवाल किये। ये फर्स्ट टाइम नहीं है की जब हुमा कुरैशी अपने बढ़ते वजन को लेकर नेटिजंस के निशाने पर आई हैं।

यह भी पढ़ें-

रकुल प्रीत सिंह का कातिलाना अंदाज़ और ग्लैमरस लुक जिसने भी देखा वो हुए फ़िदा, आप भी देखे ये खास तस्वीर