How to Propose: अगर बेस्ट फ्रेंड है प्यार तो इन 5 तरीको से करे इजहार, हां में नहीं होगी देरी

बेस्ट फ्रेंड को कैसे प्रोपोज़ करें (How to Propose Best Friend): किसी भी रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए प्यार के साथ में दोस्ती भी जरूरी है। ऐसे में कुछ लोग प्यार होने के बाद फ्रेंड्स बन जाते हैं तो कई लोग दोस्त (Best friend) से ही प्यार करते बैठते हैं। अगर आप को भी अपने ही दोस्त से प्यार हो गया है तो इन 5 आसान तरीकों से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है जिन्हे अपनाने से आप को मनचाहा प्यार आसानी से मिल जाएगा।

वैसे तो बेस्ट फ्रेंड से प्यार होना आम होता है मगर कई लोग दोस्ती के टूटने के डर से अपने मन की बात छुपा लेते है और दोस्त के सामने अपने दिल की बात नहीं बता पाते।  ऐसे परिस्थितियों से कई लोगो को दो चार होना पड़ता है और वो काफी मुश्किलो का सामना करते है।  तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने दोस्त को प्रपोज कर सकते हैं।  इन आसान तरीको को अपनाकर आप भी अपने दोस्त की भी हां सुन सकती है।

आइए जानते हैं की कैसे और किन तरीको से आप दोस्त से अपने प्यार का इजहार कर सकते है :

ये भी पढ़ें:   Relationship Tips: रिश्तो में जुड़ाव जरूरी, इन 5 टिप्स से बनाएं रिश्‍ता और बॉन्डिंग मजबूत

सबसे पहले दोस्त की मन की बात जानें
दोस्त सें अपने प्यार को प्रोपोज़ करने से पहले उनके मन की बात जानना भी बहुत ही जरूरी है। यदि आपको थोड़ा भी अंदाज़ा होता है की आपकी या आपका दोस्त किसी और को पसंद करता /करती है।  तो किसी भी हालत में भूलकर भी अपने प्यार का इज़हार ना करे ना ही उन्हें अपने दिल का हाल कहें।  यदि आपने सब कुछ जानकार भी उन्हें प्रोपोज़ किया तो हो सकता है आपकी दोस्ती खत्म हो सकती है।

अपने प्यार को हिंट देने की कोशिश करें
दोस्त से सीधे ही प्यार का इजहार करने से पहले आप उन्हें थोड़ा हिंट दे ताकि उनकी आपके प्रति क्या राय है, इसका अंदाज़ा लगाया जा सके। इसके लिए आप जिस भी दोस्त को पसंद करते है उनके साथ थोड़ा फ्लर्ट करके ऑब्ज़र्व करे । आप उनकी एक्सट्रा केयर भी कर उन्हें अपने प्यार के बारे में थोड़ा जता सकते हैं। ऐसे में अगर दोस्त को आपका बिहेवियर में हुआ ये बदलाव पसंद आने लग जाए तो समझ लें कि उनकी भी रजामंदी है।

ये भी पढ़ें:  Kick Day 2023: रिश्ते में मौजूद नकारात्मकता को मारें किक, ये 3 चीज़ें भी करें ज़िन्दगी से दफा

हिचकिचाहट होने पर दोस्त को फोन पर प्रोपोज़ करें  
यदि आप को भी अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाहट होती है तो आप डायरेक्ट प्यार का इजहार ना करके फोन कॉल पर दोस्त को अपने दिल की बात और प्यार के बारे में बता सकते हैं। रात के समय दोस्त को फोन करना सही रहेगा क्योकि आप सुकून से दोस्त के सामने अपनी भावनाओ और प्यार के बारे में बता सकती हैं।

ये भी पढ़ें:   Relationship Tips: पार्टनर से नहीं करे ऐसे 5 प्रकार के मजाक, रिश्ता और इमेज हो सकता है खराब

बेस्ट फ्रेंड की पसंदीदा जगह पर करें प्रपोज
दोस्त से अपने प्यार का इजहार करते टाइम, कोशिश करे की फ्रेंड को उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन पर ले जाकर सरप्राइज देते हुए, उनसे डायरेक्ट अपने दिल की बात कहते हुए प्यार का इज़हार करे।  इसके साथ में अपने दोस्त को कैसे प्यार हुआ, कितना प्यार है और प्यार की वजह जरूर बताएं। इससे आप का दोस्त तुरंत हां कह देगा /देगी.

लव लेटर को देकर भी पुराने अंदाज़ से प्यार का इज़हार करें
वैसे तो आजकल इंटरनेट (Internet) और सोशल मीडिया के समय में प्रेम पत्र /लव लेटर (Love Letter) द्वारा प्यार का इज़हार करने का ट्रेंड काफी पुराना हो गया है। मगर सही बताये तो यह आज भी प्यार का इजहार करने का ये सबसे बेस्ट और एवरग्रीन तरीका है। तो यदि आप भी अपने दोस्त के सामने आई लव यू नहीं कह पा रहे या प्यार का इज़हार नहीं क्र पा रहे है तो आप उन्हें प्यारे से उपहार के साथ  प्रेम-पत्र (लव लेटर) लिखकर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   Pre Wedding Tips: लड़का-लड़की शादी से पहले यह 4 काम न करें वरना विवाह में होगी मुश्किल

टैग : मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी