सहकर्मियों के साथ स्ट्रांग बॉन्डिंग कैसे बनाए (How to make Strong Bonding with Colleagues): ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ एक खुशनुमा रिश्ता रखना हम सभी को पसंद होता है मगर कुछ लोग बहुत कोशिशों के बाद भी अपने सहकर्मियों को खुश नहीं कर पाते। यदि आप भी अपने वर्कप्लेस में सहकर्मियों (Colleagues) के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाना चाहते हैं तो आप केवल इन पांच आसान तरीको को फॉलो करके अपनी बॉन्डिंग को मजबूत (Strong) बना सकते हो।
ऑफिस के कलीग्स (Office Colleagues) से रिश्ते मजबूत बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे- आपका वर्कलोड (Workload) कम हो जाता है, मुश्किल काम भी आसान लगने लगता है। वहीं, अपने सहकर्मियों का बेहतर बर्ताव आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देता है।
तो आइए आज देखते हैं की कैसे और किन किन तरीको से कलीग्स के साथ गुड रिलेशन बनाए :
सहकर्मियों की बात सुनें:
ऑफिस में कुछ लोग अपने साथियों की बातों को इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण कलीग्स भी आप से कटे कटे और दूरी बनाकर रहने लगते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि अपने सहकर्मियों की बातों को ध्यान से सुने। यदि आप कलीग्स की बात को सुनेंगे और उन्हें महत्व देंगे, तो वे आसानी से आपके क्लोज बन जायँगे।
मुस्कुराहट बिखेरते रहे
ऑफिस के सहकर्मियों से मिलमिलाप बढ़ाने के लिए हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखे। क्योकि चेहरे की मुस्कराहट आपका पॉजिटिव एटीट्यूड दिखती है, जिससे लोग अनायास ही आपकी ओर खींचे चले आते हैं।इसिलए याद रखे ऑफिस के कलीग्स के साथ हमेशा स्माइल के साथ पेश आएं।
ये भी पढ़ें: Control High Uric Acid: यूरिक एसिड से हो परेशान, आजमाएं ये 5 तरीके और करें दफा
चाय का ब्रेक अवश्य ले
सहकर्मियों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने के लिए कभी उनके साथ चाय या कॉफी पीने का समय निकाले। यह भी ध्यान रखे की ऐसा हमेशा नहीं हो, मगर साथियों के दबाव देने पर आप एक या दो बार उनके साथ चाय और कॉफ़ी ब्रेक पर जा सकते हैं।
लंच में कभी-कभार साथ दे
ऑफिस में लंच टाइम के दौरान कई लोग अकेले बैठकर लंच (दिन का खाना) करना पसंद करते हैं। हालांकि सहकर्मियों के साथ मित्रता बढ़ाने के लिए आप उनके साथ में लंच कर सकते हैं साथ में अपने सहकर्मियों के साथ चाय और कॉफी के लिए समय बिताकर आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हो।
ये भी पढ़ें: Weight Loss Exercise Tips: जानिए कब रनिंग करके वजन कम करें, फायदेमंद कौनसा -सुबह या शाम?
शो ऑफ करने से बचें
कई बार वर्कप्लेस के साथी को रिझाने के लिए लोग काफी शो-ऑफ करने लगते हैं। ऐसा करने से कलीग्स आपको महत्व नहीं देंगे बल्कि दूरी बना लेंगे, इसलिए ध्यान रखे कलीग्स के सामने दिखावा करने के बजाय रियल रहने की कोशिश करें।
सार, सहकर्मियों के सामने मुस्कराहट से आप दिखा सकते है पॉजिटिव एटीट्यूड। कलीग्स के साथ चाय या कॉफी ब्रेक पर जाकर आप अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हो।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान