How to Get Dream Career: सपनों का करियर हासिल करिए, इन 5 आसान कदमो से

सपनो का करियर कैसे पाए (How to Get Dream Career):

अपने सपने का करियर (Dream Career) पाने के लिए एक सुनियोजित योजना, सही कदम और मानसिक दृढ़ता की बहुत ही आवश्यकता होती है। इन सब चीज़ो को सम्मिलित करके आप अपने कौशल और अनुभव से, सपनो की नौकरी (Dream Career) खोज सकते हो।  आपको रखना पड़ेगा थोड़ा धैर्य और अपने काम के प्रति समर्पण।

यहाँ यह भी याद रखें कि यह एक कठिन यात्रा है जिस में बहुत सी बाधाओ का सामना करना पd सकता है, लेकिन आप अपने अटल संकल्प और सही नजरिये से लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हो ।

अपनी इस यात्रा में कभी भी करियर परामर्श हेतु सहायता और आवश्यक मार्गदर्शन लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए, सपनो की नौकरी (Dream Career) पाने के लिए हमेशा सकारात्मक बने रहें और अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए । सही मानसिकता के साथ साथ सही डगर पर चलकर आप अपना मनचाहां करियर (Dream Career) प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:   IAS Inspiration: चौकी इंचार्ज की बेटी IAS बनी, बढ़ाया परिवार का मान, हासिल की 432 वीं रैंक

सपनों की नौकरी (Dream Career) पाए इन 5 आसान स्टेप्स से

चाहे आप किसी भी स्कूल या विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे हों, कही न कही आप जरूर अपने सपनों के करियर (Dream Career) की प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे होंगे । परन्तु ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें यह भी पता नहीं होगा की सपनो की नौकरी (Dream Career) के लिए उन्हें क्या करना होगा।

एक समय पर कोई भी नौकरी या यूँ कहे आपके सपनो की नौकरी (Dream Career) को पाना बेहद आसान था किन्तु आज का समय बहुत बदल गया है।  आज छोटी सी भी नौकरी के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते है।  और जब बात सपनो की नौकरी (Dream Career) को लेकर हो तो इस के लिए बहुत अधिक प्रयास करने के साथ साथ एक ब्रिलिएंट रिज्यूमे या सीवी की आवश्यकता पड़ती है।

यह भी पढ़े:   First Time Office Going Tips: इन 4 ऑफिस टिप्स को करें फॉलो

सपनों का करियर को पहचाने:

सबसे पहले आपको अपने सपनो के करियर (Dream Career) की पहचान और परिभाषित करना चाहिए । आप अपने आप से सवाल पूछ कर इसको स्वमूल्यांकित कर सकते हो।

जैसे :-

  • आप अपने जीवन में क्या करना चाहते हो ?
  • आपकी मनपसंद रुचियां और जुनून क्या हैं?
  • आपके खुद के मूल्य और तय लक्ष्य क्या हैं?

यह भी पढ़े:   How to make Strong Bonding with Colleagues: सहकर्मियों के साथ इस 5 आसान तरीकों की मदद से करें बॉन्डिंग मजबूत

इसके अलावा आप ये भी अपना सकते है :

  • करियर परिक्षण करे 
    • कैरियर परीक्षण आपको आपकी ताकत, रुचियों (Hobbies) और मूल्यों (values) की पहचान करने में मदद करता है।
    • करियर परिक्षण से आप यह समझ सकते हो कि आप वाकई में करना क्या चाहते हो
    • इस से यह भी पता लगेगा की आपके कौशल (Skill), जुनून और क्षमता (Ability) के साथ कौन से करियर सही रहेंगे। 
  • सभी करियर ऑप्शंस पर करे गहन विचार 
    • लगभग लगभग सभी करियर ऑप्शंस पर गहन विचार करने से आपको काफी मदद मिल सकती है।
    • लगभग सभी करियर ऑप्शंस देखने के बाद आपको िन्दी हो जाएगा की कोनसे उद्योग या नौकरी आपकी रुचि, कौशल और जुनून के अनुसार मैच करती है।

यह भी पढ़े:   Is Black Tea Bad for You: ब्लैक टी के फायदे ही नहीं नुकसान भी जानें, फेफड़े से लेकर दिल तक पैदा हो सकती है समस्या

अपने कौशल का आंकलन और अनुभव की पहचान करें 

नेक्स्ट स्टेप में आप को अपने कौशल और अनुभव की पहचान करनी चाहिए । सोचिए आपके पास ऐसा कोनसा कौशल है जो आपके काम आ सकता है? या ऐसा कौन सा अनुभव है जो आपको बाकी से अलग कर सकता है? 

    • अपने कौशल का आकलन करना चाहिए जिसके लिए आप अपनी उपलब्धियों, जिम्मेदारियों और कौशलों की एक सूची बनाकर आकलन कर सकते है । 
    • यदि आपको किसी कार्य में अनुभव की कमी है तो उसे पहचानें और इस कमी को दूर करने की एक शानदार योजना बनाएं। इसके लिए आप कोई अतिरिक्त शिक्षा या प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हो। 

यह भी पढ़े:   Benefits of Coconut Water: नारियल पानी और शहद मिलाकर पिएं, होंगे ये 5 फायदे

कांटेक्ट नेटवर्क को मज़बूत बनाए 

आज के समय में सपनो का करियर (Dream Career) पाने के लिए नेटवर्किंग बेहद जरूरी है। अपने उद्योग या नौकरी या सेक्टर के कई सारे लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने से आपको समयबद्ध  बहुमूल्य जानकारी, एडवाइस और मौके प्राप्त हो सकते  है।

    • उद्योग जगत में बढ़ चढ़ कर  भाग लें
    • अपने सेक्टर के लोगों से लगातार मिलने के प्लान बनाते रहने चाहिए ।
    • ऑफलाइन के साथ साथ नेटवर्किंग ऑनलाइन भी की जा सकती है। 
    • लिंक्डइन जैसी अन्य पेशेवर नेटवर्किंग वेबसाइट या कोई अन्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों से जुड़ें।
    • अपने सेक्टर के लोगों को कांटेक्ट करे ।

यह भी पढ़े:   Clothes washing tips: जानिए कितने मिनट कपड़ों को डिटर्जेंट में भिगोए, नहीं करे ये गलती

सपनो का करियर (Dream Career) पाने की योजना बनाए 

जब एक बार आप सपनो की नौकरी (Dream Career) को पहचान ने के साथ साथ अपने कौशल और अनुभव को भी जान लेते है और अपना एक स्ट्रांग नेटवर्क बना लेते  हो। तो अब सपनो का करियर (Dream Career) खोज ने की योजना बनाने का समय आ गया है।

यह भी पढ़े:  Weight Loss Exercise Tips: जानिए कब रनिंग करके वजन कम करें, फायदेमंद कौनसा -सुबह या शाम?

सपनो का करियर (Dream Career) खोजने के लिए निम्नलिखित कार्य करे:

    • संभावित एम्प्लॉयर को जाने और उनकी पहचान करें। 
    • नियोक्ताओं की कंपनी की संस्कृति, मूल्यों और नौकरी के अवसरों पर गहनता से जांच करें।
    • अपना स्ट्रांग रिज्यूम या सीवी बनाए। 
    • नौकरी की जरूरतों के हिसाब से अपने रिज्यूम को डिज़ाइन करे।
    • नौकरी के अनुसार अपने कौशल और अनुभव को साँझा करें।
    • साक्षात्कार की करें तैयारी 

यह भी पढ़े:  महिलाओं की 5 प्रजनन संबंधी समस्याएँ जिनका समय पर समाधान नहीं तो हो सकती है गंभीर

धैर्य और निरंतरता बनाए रखे 

अपने सपनों की नौकरी (Dream Career) पाने के लिए बहुत सा समय और मेहनत लगानी पड़ती है । आप भी सपनो की नौकरी (Dream Career) की खोज और प्रयास में धैर्य बनाए रखें और निरंतर अपना कार्य करते रहें।

यद् रहे ही असफलता किसी भी प्रक्रिया का एक जरूरी हिस्सा है। जिसका स्वाद कभी न कभी सभी को चखने को मिलता है इसलिए जब भी असफल हो तो निराश न हों बल्कि सफलता पाने के लिए दोगुने जोश से कोशिश करनी चाहिए। 

अंत में आपको यह याद रखना चाहिए की सपनो की नौकरी (Dream Career) प्राप्त करना एक बेहद कठिन डगर है और यह रातों रात नहीं मिल सकती लेकिन अपने दृढ़ संकल्प, जिद्दी रवैये, कर्मठता और निरंतरता के साथ आप एक दिन अपने सपनो की नौकरी (Dream Career) जरूर प्राप्त कर पाओगे।

यह भी पढ़े:   पाचन शक्ति बढ़ाने से लेकर कैंसर से लड़ने तक उपयोगी है बेर, जानिये बेर के फायदे, मगर ये लोग बेर खाने से रहे दूर

.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होम, ज्योतिष शास्त्र