How To Clean Mirror: घर के आईने को मिनटों में साफ़ करें, आजमाए ये 4 आसान तरीके

आईने को साफ़ कैसे करें (How To Clean Mirror): साफ-सुथरे और चमकते आईने हर किसी को पसंद होते है। घर की रौनक को बढ़ाने के साथ साथ, साफ़ आईनो में चेहरा देखना और मेकअप करना आदि भी आसान होता है।  हाला‍ंंकि आईने जल्दी गंदे हो जाते हैं और पानी से सफाई करने के बाद इन पर दाग नजर दिखाई देने लगते है। वही, बाथरूम के मिरर्स  पर स्‍टीम की वजह से अड़ियल भाप वाले दाग लग जाते हैं जो सफाई करने में आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

इन सब समस्याओ का हर किसी को सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम आपके लिए लाये है, आईनों को साफ़ करने के आसान तरीके जिनकी मदद से आप भी इन्हे बना सकते है चमकदार और क्‍लीन। 

इसे भी पढ़ें : Skin and Hair Care on Holi: स्किन और बालों को होली पर डैमेज होने से ऐसे बचाए… जानिए खास टिप्स

आईने साफ़ करने के कुछ आसान तरीके:

1 . बेकिंक सोडा की सहायता से भी चेहरा देखने वाले शीशे या आईने की सफाई आसानी से की जा सकती है। इसके लिए आप एक-कप पानी लीजिये फिर उस में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा मिला कर घोल बना ले। फिर स्‍पंज या माइक्रोफाइबर कपडे को इस घोल में डुबोकर आइने के डेग धब्बो को आसानी से साफ करें।

2 .  एक बोतल ले और उसमे एक कप पानी, आधा कप सफेद सिरका और एक चम्मच कॉर्न स्‍टार्च डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं। अब तैयार घोल को आईनो पर स्‍प्रे करें और स्पंज या माइक्रोफाइबर क्‍लॉथ से पोछ दे।  सर्कल मोशन में पूछने के बजाय ‘S’ शेप में या ऊपर से नीचे की तरफ रगड़ें।  दाग बड़ी आसानी से दूर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  Paneer Face Pack Benefits for Skin: स्किन केयर में है पनीर बेहद फायदेमंद, जानकर रह जाओगे हैरान…

3 . नमक से भी आईने को साफ कर सकते है। जी हां, चौकिये मत बल्कि प्रयोग में लीजिये ये आसान सा घरेलु नुस्खा। सबसे पहले एक कप पानी ले फिर उस में एक चम्‍मच नमक डालकर अच्‍छी तरह से मिला लें।  इसके लिए गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करना अधिक लाभदायक सिद्ध होता हैं। आईने पर स्‍प्रे करके स्पंज या माइक्रोफाइबर क्‍लॉथ से साफ़ करें।

4 . अंतिम, यदि आपके बाथ रूम का आईना भाप से फॉगी हो गया है तो घबराइए मत और फॉलो करे ये आसान सा तरीका। सबसे पहले एक बोतल में एक कप पानी, एक चम्‍मच सोप और एक कप सफेद सिरका डालकर अच्छे से घोल ले फिर इस घोल को आईने पर छिड़के। फिर माइक्रोफाइबर क्‍लॉथ या किसी अखबार की मदद से रगड़े, दाग बड़ी आसानी से साफ हो जाएगा और आपका आईना  बिलकुल नए की तरह चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें :  मुलेठी के फायदे: औषधीय गुणों से भरपूर, आंख से लेकर स्किन तक और कई रोगों है लाभदायक

..

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होम, ज्योतिष शास्त्र