Holika Dahan 2023: हर वर्ष की भांति इस साल 7 मार्च, मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘होलिका दहन’ (Holika Dahan) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। हिंदी पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को ‘होलिका दहन’ मनाया जाता है। इस दिन रिहायशी इलाके के बीच, पार्क, चौराहा या कोई खाली स्थान पर होलिका दहन किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन कुछ उपाय करने को शुभ बताया गया है, जैसे- होलिका के दहन के समय कुछ चीजें अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और अच्छे दिन आने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: होली पर दान का महत्व: होली पर दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा से नहीं होगी कभी धन की कमी
आइए जानते है वो कौन कौन सी चीजें हैं जो होलिका दहन पर लाभदायक साबित हो सकती है:
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होली के पावन पर्व पर गेहूं की पैदावार अच्छी हो, इसी वजह से अन्न को भी होलिका दहन में समर्पित किया जाता है ताकि आने वाली पैदावार अच्छी हो। इसलिए आपने नोटिस किया होगा की लोग गेंहू की बाली बांध कर होली में डालते या सेकते दिखते हैं।
यदि आप भी अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाना चाहते है तो होलिका दहन के समय अग्नि में जौ या चावल के कुछ दाने अर्पित करें। ऐसा करने से आप पर धन की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद तो बनेगा ही साथ में आप की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
मां लक्ष्मी को मीठे पतासे अति प्रिय होते है। मीठे पतासे और गोबर के छोटे छोटे कण्डो से बनी माला को शाम के समय होलिका दहन की अग्नि में अर्पित कर देंने से माँ प्रसन्न होती है।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: घर में शांति और धन चाहिए तो होलिका दहन के दिन न करें ये 5 काम
..
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र