होली के स्पेशल एपिसोड्स सभी ड्रामा शोज में (Holi Special Episodes in TV Shows): होली के त्यौहार पर आपके जीवन में धूम तो मचेगी ही तो भला टीवी शोज और ड्रामा सीरीज कहा पीछे रहने वाले थे। जी हां, होली के इस खास अवसर पर आपके सभी फेवरेट टीवी शो के एक्टर और एक्ट्रेस एक साथ एक ही फ्रेम में शामिल होने वाले हैं।
होली के त्यौहार पर पर टीवी शो के निर्माता और निर्देशक काफी वक्त से सभी सितारों को एक ही जगह लाने वाले प्लान की तैयारियां कर रहे थे। होली के अवसर पर स्टार प्लस के शो प्रोड्यूसर राजन शाही और ‘मैं हूं अपराजिता’ के प्रोड्यूसर सुकेश मोटवानी, अपने अपने शोज में होली स्पेशल ट्विस्ट एंड टर्न ला रहे हैं। साथ में ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘दुर्गा और चारू’ में भी काफी इंट्रस्टिंग एपिसोड्स होने वाले है।
ये भी पढ़ें : Rani Mukerji Shocking Revelation: ऐसी चीज जो करीना के पास है, आपके पास नहीं… रानी के इस जवाब से बेबो हुई शॉक्ड
राजन शाही के ड्रामा इस होली पर देंगे दोगुना मजा :
यह लोकप्रिय टीवी निर्माता अपने ड्रामा शो “अनुपमा”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और “वो तो है अलबेला” पर होली का स्पेशल एपिसोड लाएंगे। टीओआई के अनुसार , राजन शाही ने कहा- ‘पिछले 2 सालों से हमने खुद को क्रोना की वजह से रोका था, क्योंकि लोग भी होली सेलिब्रेट करने के मूड में नहीं थे। लेकिन इस साल होली के ध्यान में रखकर हमने बहुत ही जोरदार प्लान बनाये है। इस अवसर पर में हम ने छोटी छोटी बारीकियों जैसे कपड़ों से लेकर रंगों तक सब की मैचिंग बनाने का प्रयास किया है। संगीत (Music) और आउट डोर सेट भी इसी को ध्यान में रखकर बनाये गए है। इस बार हम हमारे दर्शकों के लिए लेकर आ रहे है अब तक का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट है।
ये भी पढ़ें : Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की ताज़ा हेल्थ अपडेट
सस्पेंस और ड्रामा से कासी हुई है होली के लिए स्टोरीलाइन:
Holi Special Episodes में बहुत से घुमाव टीवी शोज की स्टोरी लाइन में देखने को मिलेगी। प्रोड्यूसर सुकेश मोटवानी ने रिवील किया की – ‘इस होली पर हम स्टोरी लाइन में ट्विस्ट निकालेंगे और ‘मैं हूं अपराजिता’ टीवी शो में में बहुत ड्रामा मिलने वाला है।
टीवी शो ‘दुर्गा और चारू’ के मुख्य कलाकार कुणाल जय सिंह भी बताते हैं कि ‘मैं रंगों के साथ तो होली नहीं खेलता लेकिन इस साल कुछ होने वाला है। भाभी जी घर पर हैं के कलाकार रोहिताश गौर बताते हैं की – ‘कोरोना की वजह से लास्ट तवो इयर्स से तो हम माथे पर टीका लगाकर सभी त्यौहार मना रहे थे पर इस साल होली के अवसर पर हर कोई फेस्टिव मूड में नज़र आ रहे थे।
ये भी पढ़ें : Esha Gupta Latest Photos: देसी काइली जेनर शेयर की अपनी तस्वीरें, इंटरनेट पर लग गई आग
..
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र