Holi 2023: होली कैसे रहेगी शुभ, पैसे की किल्लत होगी दूर, चमकेगी किस्मत… जानिए यहाँ

होली 2023 (Holi 2023): होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को बडी ही मस्ती, उमंग, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जाता है।  यह तो सभी जानते हैं कि होली और उसके अगले दिन यानी धुलण्डी के दिन रंग खेला जाता है। लेकिन क्या आपको पता, ग्रहो की दिशा की वजह से इस समय यदि कुछ ज्योतिषीय उपाय किये जाए तो वो बेहद कारगार साबित होते हैं। जिस वजह से आपके जीवन की सभी परेशानियां और संकट पलक झपकते ही दूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  Holika Dahan 2023: घर में शांति और धन चाहिए तो होलिका दहन के दिन न करें ये 5 काम

तो आज हम आपको बताते बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मन जाने वाला यह रंगो से भरा होली का त्यौहार कैसे आपकी किस्मत सोने की तरह संवार सकता है।

ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक होली पर सिर्फ भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की ही नहीं बल्कि रुद्रावतार हनुमान भगवान की पूजा भी  अत्यंत शुभ मानी जाती है। यह भी मान्यता है कि फाल्गुन पूर्णिमा या होली के त्यौहार पर जो भी व्यक्ति हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करता है, उसकी हर बड़ी परेशानी पलक झपकते ही दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें:   Meen Rashifal Today: नौकरी में आगे बढ़ेंगे मीन राशि वाले, आप भी जानें अपना राशिफल

प्राय: यह भी सुनने को मिलता है कि हर महीने की पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की पूजा के साथ साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भी फलदायी होती है। ऐसे में यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा इसे और भी खास बनाती है। इस पूर्णिमा पर एक नारियल में चीनी का बूरा भरकर जलती हुई होलिका में डालकर इसकी सात परिक्रमा करें और माता लक्ष्मी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए मन में दोहराए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।

यदि आपके जीवन में हर समय पैसे की तंगी रहती है, और काफी प्रयासों के बाद भी संकट के बादल दूर नहीं हो रहे है तो आपको होलिका दहन की रात को कपूर का यह उपाय आजमाए। आर्थिक तंगी को मिटाने के लिए होली की रात गुलाब और उसकी टहनी को कपूर के साथ जलाकर पूरे घर में इस रौशनी करे और पूरी तरह से जल जाने के बाद इसकी राख को होलिका दहन में छिड़क दे ।

यह भी पढ़ें:   Rashifal: मकर राशि वाले रखे अपनी वाणी को मधुर, देखे क्या है आपके राशिफल में

..

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होम, ज्योतिष शास्त्र