हार्ट अटैक, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां अचानक क्यों बढ़ रही हैं?

खांसी और बुखार जैसी बीमारियां: कोरोना के खौफ से अभी लोग निकलने की क़ोशिश कर ही रहे थे की इंडिया में अभी लोग खांसी (Cough) , झुकाम (Cold) , हार्ट फेलियर (Heart Failure) , फीवर (Fever) , हाई  ब्लड प्रेशर ( High Blood Pressure ) आदि की गिरफ़्त में आ फंस चुके हैं ! आम लोग क्या सेलेब्स भी काफी परेशान हैं सबसे आचर्यजनक तो ये था की सबसे फिटेस्ट लोग जैसे राजू श्रीवास्तव और सुष्मिता सैन जैसे सेलेब्स जो अपनी डाइट ही नहीं अपने वर्क आउट सेशंस को कभी मिस नहीं करते थे उनमे से सुष्मिता सेन जैसी हस्तियों को  एंजिओप्लास्टी करवानी पड़ी और राजू श्रीवास्तव जैसी  हस्तियां हमारे बीच नहीं रही ! ये सभी यंग ही नहीं  सबसे एक्टिव पर्सन थे !

रिपोर्ट्स की माने तोः इन समस्याओ से मरने वाले सबसे यंग पीपल हैं ,  जिनकी उम्र ज्यादा भी नहीं बल्कि ३०-४० साल के बीच ही रही होगी ! इन सबके पीछे एक कारण है बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल , स्ट्रेस, ड्रिंकिंग हैबिट्स , स्मोकिंग जो लोगो की लाइफस्टाइल एक ट्रेंड बन गया है ! लेकिन अब इसमें एक नयी वजह जोड़ लेते हैं मौसम। क्या सही में मौसम इसके पीछे का कारण है जानते हैं।

ये भी पढ़ें:   Benefits of Green Tea: ग्रीन टी के रोज सेवन से शरीर को होंगे ये 4 फायदे

क्या मौसम में बदलाव के कारण भी लोग हार्ट अटैक के के शिकार हो रहे हैं

डॉक्टर्स का एक तबका है जो स्ट्रॉन्ग्ली ये मानता है की सीजन के चेंज के साथ ही बीमारियों का आगमन हो जाता है।  सबसे पहले बात करते हैं हार्ट अटैक की जो मौसम के साथ बदले ब्लड प्रेशर या उप्पर निचे हुये ब्लड प्रेशर की वजह से हुई ब्लड क्लोटिंग्स से होता है यही हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन जाता है।  यही  हार्ट अटैक केसेस बढ़ा रहा है। अब हमे इससे बचने के लिए बदलते मौसम के साथ एक्टिविटी के साथ हमे खुद का ख्याल रखने की काफी जरूरत है। नहीं तो हार्ट की बीमारिया हमारे जीवन का हिस्सा बन जायेगी।

ये भी पढ़ें:   How to Know Protein Deficiency in Body: शरीर में है प्रोटीन की कमी, ऐसे पहचाने….

ऐसे करे अपने दिल की देखभाल

आजकल के युवाओं में दिल से संम्बन्धित बीमारियां पहले से की तुलना काफी में ज्यादा देखने को मिल रही है। इसके पीछे खराब होते लाइफस्टाइल, अनहेल्थी डाइट, बढ़ते हुए वजन, शराब के अत्यधिक सेवन और बढ़ती धूम्रपान की आदते को माना जा रहा है। इसीलिए हमें इन बीमारियों से बचाव के लिए अपनी लाइफस्टाइल को सुधारना होगा, साथ में यह भी ध्यान देना चाहिए कि परिवार में किसी को पहले हार्ट अटैक आया है या नहीं। यदि परिवार का कोई सदस्य  दिल से जुडी बीमारी, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड या मधुमेह (डायबिटीज) की बीमारी का शिकार है तो उस फैमिली को समय-समय पर इन बीमारियों की जांच करानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:   Neck Pain Symptoms: गर्दन के ये 5 दर्द न लें हल्के में, बन सकते हैं जीवन भर के लिए मुसीबत

खांसी और सर्दी भी साबित हो सकती है खतरनाक

आजकल खांसी और सर्दी की समस्या भी लोगो को बहुत परेशान कर रही है। पिछले कुछ समय से लोग यह देखा जा रहा है की सर्दी और खांसी जैसी आम समस्या भी इलाज़ कराने के बावजूद 2  सप्ताह से अधिक समय तक परेशान कर रही है। यदि आपकी खांसी भी 3 सप्ताह से अधिक परेशान कर रही है और काफी इलाज़ जैसे – सिरप, दवा और भाप के बाद भी ठीक नहीं हो रही तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  Lungs Disease: दिखे ये 6 संकेत तो हो जाईये सचेत, नहीं तो आपको पछताना पड़ेगा

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठको को उत्तम स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामनाएं  …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )