Happy Womens Day 2023: महिला दिवस की सभी बधाई, आपस में भेजे प्रेरणादायी विचार

हैप्पी विमेंस डे (Happy Womens Day 2023): आज 8 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। आज के दिन परिवार और समाज (Family and Society) में महिलाओं के द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान के प्रति कृतघता दिखाई जाती है। इस दिन को महिलाओ के सशक्‍त होने और महिलाओ की सशक्तिकरण हेतु जश्‍न के रूप में मनाया जाता है।

इतना ही नहीं, यह दिन आप लोगो को मौका देता है की आप भी उन महिलाओं के प्रति अपना सम्‍मान जताये जो आपके जीवन पथ पर लगातार आपका साथ देते हुए आपकी सफलता की मुख्य धुरी बनी हुई है।

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) आपको मौका देता है की आप हर उस महिला के प्रति अपनी कृतघता जताए, चाहे वो किसी भी रूप में हो सकती है जैसे – मां, बहन, पत्‍नी, दोस्‍त, ऑफिस कलीग्‍स

यदि आप भी अपनी करीबी और खास महिला को इस अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day 2023 ) पर सम्‍मान देना चाहते हैं तो इस खास अवसर पर उन्‍हें प्रेरणादायी विचार या मैसेज भेजकर उन्‍हें स्‍पेशल महसूस करा सकते हैं।

किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती है.

– बी आर अम्बेडकर

  • घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
    लड़कियां धान के पौधों की तरह होती हैं।
    Happy Womens Day
  • कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
    लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
    Happy Womens Day
  • अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
    सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूं।
  • Happy Womens Day
  • बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
    जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो
    शक्ति है वो, प्रेरणा है वो
    नमन है उन सब नारियों को
    जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो!
    Happy Women’s Day 2023
  • दर्द भुलाकर मुस्कुराती हैवह नारी है, जो घर बनाती है.हर पल करती है सबके जीवन को रोशन,वह शक्ति है, वह नारी है.Happy International Women’s Day 2023
  • अभी रास्ता हो रहा है रोशन
    देखो कहीं कोई महिला तो नहीं आ रही है.
    Happy Womens Day 2023
  • आया समय, उठो तुम नारी,
    युग निर्माण तुम्हें करना है,
    आजादी की खुदी नींव में,
    तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है

    महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान,

    कृष्ण से पहले लोग लेते हैं राधा का नाम।

    Happy International Women’s Day