सफल और खुशहाल शादी जरूरी टिप्स (Happy Marriage Life Tips):
Happy Marriage Life Tips: शादी की बात चलने से रिश्ता तय होने तक कपल्स एक-दूसरे को लेकर कई सवाल मन में लिए बैठे रहते। जैसे लड़का या लड़की कैसी है?, उनका बिहेवियर कैसा है?, ज़िन्दगी के प्रति उनका रवैया कैसा है?, शादी को लेकर वो क्या सोचते है? आदि आदि। ऐसा होना भी लाजमी है क्योकि वे अपने पार्टनर के बारे में कुछ भी नहीं जानते है और इन सब बातो को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं।
लेकिन यदि आप शादी करने का प्लान बना रहे हो या आपकी शादी होने जा रही है तो आप अपने पार्टनर से कुछ बाते डिस्कस करके अपनी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल (Happy Marriage Life) बना सकते हो।
शादी का फैसला अपने आप में एक बहुत बड़ा डिसीजन है। क्योकि यह सीधे सीधे आपकी लाइफ से जुड़ा है और आपकी लाइफ को प्रभावित करता है। इसलिए शादी के बारे में जब भी फैसला करे तो हमेशा सोच विचार कर के ही करना चाहिए। नहीं तो एक गलत फैसला आपके जीवन को दूभर बना सकता है।
इन सब चीज़ो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको Happy Marriage Life Tips बताने जा रहे है , कुछ ऐसी बाते, जिन्हें आप अपने फ्यूचर पार्टनर के साथ डिस्कस और क्लीयर करके अपनी आगे आने वाली नयी जिंदगी को रोशन कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: Online Relationship Advice: कमज़ोर होती रिलेशनशिप को बनाए मजबूत, इन 5 आसान टिप्स से
रीति-रिवाजों और परम्पराओं को जाने : (Happy Marriage Life)
सभी के अपने अपने रीति -रिवाज़ और परम्पराएँ होती है। सबके घर में अलग अलग कल्चर और मान्यता होती है। ऐसे में आपको शादी के बाद अपने फ्यूचर पार्टनर के घर से जुडी परम्पराए या रीति रिवाज़ निभाने में थोड़ी समस्याए आ सकती है। इसलिए यह पहले की जरूरी है की आप भी शादी से पूर्व अपने फ्यूचर पार्टनर से घर की सभी परम्पराए और रीति-रिवाज डिस्कस कर लेंवे और अपने आप को इन रीति रिवाज़ो के अनुसार प्रिपेयर करे।
यह भी पढ़ें: Partners Birthday Celebration: पार्टनर के जन्मदिन को बनाये खास और यादगार, जाने यहाँ
करियर के बारे डिस्कस करें : (Happy Marriage Life)
शादी की जैसे ही बात चलती है या कोई रिश्ता आता है तो सबसे पहले यह बात मन में आती है की लड़का क्या करता है?, उसका करियर या प्रोफेशन क्या है? लड़का कहा तक पढ़ा लिखा है? आदि आदि। जब आपकी की भी शादी की बात चले या कोई रिश्ता सामने आये तब आपको भी लड़के से सीधे सीधे उसके करियर गोल्स के बारे में पूछ लेना चाहे साथ ही साथ अपने भी करियर गोल्स उनके सामने रख देवे ताकि शादी के बाद करियर को लेकर कोई कॉम्प्लीकेशन्स पैदा नहीं हो।
यह भी पढ़ें: Love Signs: क्या सामने वाला आप पर फिदा है, पहचाने इन 5 इशारो से
काम और परिवार पर करें डिस्कस : (Happy Marriage Life)
शादी के बाद कामकाज करने वाले दम्पतियो में अक्सर घर और ऑफिस के काम, ऑफिस की टाइमिंग को लेकर छोटे मोठे झगडे देखे गए हैं। इसलिए जान जरूरी है की आप भी शादी से पहले ही अपने फ्यूचर पार्टनर से काम, परिवार और ऑफिस के बारे में खुलकर बात करें। यदि आप दोनों ही शादी के बाद कही बाहर रहोगे तो अपने पार्टनर से घर के कामों में सहयोग करने की गुजारिश करें।
पर ध्यान रखे की सामने वाले को ऐसा नहीं लगना चाहिए की लड़की तो काम ही नहीं करना चाहती बल्कि वह घर का काम उनसे करवाना चाहती है। मिलजुल कर काम करने से आपको अकेले ही सारे काम नहीं करने पड़ेंगे।
फैमिली के बारे में प्लान करे : (Happy Marriage Life)
वैसे तो प्राय: यह देख गया है की शादी से पहले लोग फॅमिली प्लानिंग जैसे मुद्दे पर बात करना पसंद नहीं करते है या फिर थोड़ी शर्माहट और थोड़ी घबराहट की वजह से नहीं कर पाते है। लेकिन आपके रिश्ते में शादी से पहले एक समय है की जब आप एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो जाते हो तो ठीक उसी समय आपको फैमिली प्लानिंग के बारे में डिस्कस कर लेना चाहिए। नहीं तो शादी के बाद आपके फ्यूचर पार्टनर से विचार नहीं मिलने पर अपने आप पर दबाव महसूस करोगे और Happy Marriage Life को पूरी तरीके से एन्जॉय नहीं कर पाओगे ।
यह भी पढ़ें: Wedding Anniversary Celebration Ideas: शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करें, इन 4 तरीको से बनाए शानदार
..
>> लेडीज होम परिवार यह दुआ करता है: हमारे सभी पाठको के जीवन में खुशहाली आये और आपके प्यार भरे रिश्ते हमेशा ही महकते रहे….
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। )
Post Tag: Happy Marriage Life Ideas, Happy Marriage Life Tips, Happy Marriage Life Goals
टैग : लेडीज होम, मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी, सौंदर्य