H3N2 वायरस के लक्षण: कैसे बचाए अपने बच्चों इस फ्लू से

H3N2 वायरस के लक्षण पहचाने और बचाए अपने बच्चो को  

H3N2 वायरस के लक्षण: अभी के समय मौसम के बदलने के साथ साथ ही बच्चो की बीमारियाँ शुरू हो चुकी है।  सभी जगह और सभी लोगो में फ्लू चिंता का विषय बन गया है, विशेषकर 5 वर्ष से छोटे बच्चों में H3N2 फ्लू में वृद्धि दर्ज की गयी ।

H3N2 वायरस के संक्रमण के लक्षण:

साधारण लक्षण: सर्दी, खांसी, बुखार, शारीरिक दर्द, उल्टी और दस्त आदि

समस्या या संक्रमण के अधिक बढ़ जाने से से बच्चो के कान में संक्रमण और निमोनिया के लक्षण भी देखे गए है।

संक्रमण के गंभीर होने पर साँस लेने में भी तकलीफ होती है जिस से कई बार ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी आवश्यकता पद जाती है।

पीडियाट्रिशियन ने बताया की “इस H3N2 वायरस के संक्रमण के कारण कई बच्चों में अस्थमा, मोटापा, साँस की बीमारी, न्यूरोलॉजिकल और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।”

यह भी पढ़े:      Importance of Father: पिता का साथ जिंदगी पूरी बदल देता है, समझें पिता का महत्व

H3N2 virus infection in child

  • बुखार   –  104-105 F
  • उल्टी
  • दस्त
  • खांसी
  • जुकाम
  • नींद की कमी

यह सब H3N2 वायरस के लक्षण लगभग एक सप्ताह तक रहते हैं।

कुछ पेसेंट्स में लंबे समय तक लगातार खांसी भी नोट की जा सकती है ।

पीडियाट्रिशियन की सलाह के अनुसार, “खांसी के एक सप्ताह से अधिक समय होने पर अपने बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाए।”

यह भी पढ़े:      बच्चे की खांसी बनी परेशानी? यह करें मजे-मजे में दूर हो जाएगा जमा हुआ कफ

H3N2 वायरस के लक्षण  हुई बढ़ोतरी के कारण:

  • मौसम में बदलाव
  • टीकाकरण की कमी,
  • कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता
  • पौष्टिक आहार ना मिलना

यह भी पढ़े:      Foods that are Best Tonic for Child Growth: कमजोर बच्चों के लिए बेस्ट टॉनिक बनेंगे ये देशी आहार

H3N2 वायरस के लक्षण आने पर क्या करे:

  • बच्चो को पर्याप्त आराम दे
  • तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाए
  • पोषक तत्वों को खाने में शामिल करे
  • पौष्टिक आहार दे (जिसमे प्रोटीन की मात्रा अधिक हो )
  • अधिक दवाओं के उपयोग से बचना चाइए
  • अधिक दवाओं के सेवन से किडनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है
  • बुखार होने पर गुनगुना स्पंजिंग बच्चो के सर पर लगाए
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों से जाने से परहेज़ करे
  • मास्क पहने
  • बच्चो का नियमित रूप से टीकाकरण करवाए
  • नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डाले

यह भी पढ़े:      Exam Stress Parenting Tips: आपका बच्चा परीक्षा से घबराएं, तो अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स और बढ़ाए आत्मविश्वास

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठक अपने बच्चो को एक अच्छी परवरिश दे पाए इसी कड़ी में पेश है ये शानदार लेख …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )

Post Tag: H3N2 वायरस के लक्षण, H3N2 वायरस के लक्षण कैसे पहचाने, H3N2 वायरस के लक्षण का इलाज़