टीवी शो गुम है किसी के प्यार में का नया एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) :
स्टार नेटवर्क और हॉटस्टार (Hotstar) पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) अब सई भी चव्हाण हाउस में रहने के लिए आ जाती है। इससे पहले यह दिखाया गया था कि सवि को कुछ गुंडों ने पकड़ लिया था लेकिन सही समय पर आकर सई अपनी बेटी को बचा लेती है।
वही दूसरी ओर पाखी अपना सारा गुस्सा विराट पर निकालती और गुस्से मैं कहती है कि सई के घर पर आने से विनायक बुरी तरह से सहम गया है। आज के नए एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई अपनी बेटी के साथ चव्हाण हाउस रहने के लिए आती है, और वहां सई को देखकर पाखी के गुस्से का पारा बढ़ जाता है।
बेटे का दर्द दूर करने के लिए आई सई
पाखी सई को खूब खरी-खोटी सुनाएगी और उसे बुरी मां तक बता देगी लेकिन सई भी चुप नहीं बैठती और पाखी की उसकी बातों का मुंहतोड़ जवाब देती है। सई पाखी के लिए कहेगी कि क्या एक अच्छी मां अपने बेटे को किडनैप करती है? क्या एक अच्छी मां अपने बेटे के साथ बंदूक लेकर जाती है?
इतना ही नहीं, सई आगे यह भी बताएगी कि बेटे विनायक की मानसिक हालत की जिम्मेदार वो न होकर पाखी है क्योंकि पाखी ने ही उसके मन में जहर का बीज डाला है और अब वो इसी कारण से सदमे में है। सई आगे यह भी कहती है कि मैं यहां उसे छीनने या हक जताने नहीं आई हूं बल्कि मैं उसके मन में तुम्हारा भरा हुआ जहर बाहर निकालने आई हूं, और जैसे ही विनायक की मानसिक हालत ठीक हो जाएगी, वो वहां से अपने आप चली जाएगी।”
पाखी को रोकेगा विराट
पाखी का गुस्सा बिलकुल भी शांत नहीं होगा वो जाकर सई का सामान फेंकने की कोशिश करती है लेकिन विराट उसे रोक देता है और कहता है की वो चाहता है कि उसकी बेटी उसके साथ रहे। विराट की मां उसके इस फैसले पर नाराजगी जतायेगी लेकिन विराट किसी की नहीं सुनेगा और कहेगा कि उसका परिवार पहली बार साथ हो रहा है और अब उसे किसी चीज की कोई फिक्र नहीं है। दूसरी तरफ सवि भी विनायक को बता देती है कि वह उसकी असली बहन है और वो उसके साथ ही रहने वाली है।
इस दौरान सई और विराट आएंगे करीब
आने वाले नेक्स्ट एपिसोड में आप को देखने को मिलेगा कि पाखी विनायक को लेकर घर छोड़ने की बात कहेगी और अपना सामान पैक करेगी। विराट उसे समझाने की कोशिश करेगा लेकिन वो विराट को ही खरी-खोटी सुना देगी। सई रहने के लिए कमरे की सफाई करेगी तभी उसे छिपकली दिख जाती है और वह नीचे गिर जाती है और वो विराट की बांहों में आकर गिर जाएगी। यह सब भवानी काकू अपनी आंखों से देख लेगी और उसे झटका लगेगा।
यह भी पढ़ें- Ye Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया एक नया ट्विस्ट, जानिये यहाँ