Flirt Day 2023: अपनाए ये खास 3 मजेदार तरीके और बनाए यादगार, दिलो दिमाग में ताज़ा रहेंगी यादें

 

Flirt Day एंटी-वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है। 

Flirt Day 2023: एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन फ़्लर्ट डे मनाया जाता है। इसे फ्लर्ट डे या फ्लर्टिंग डे (Flirting Day) भी कहा जाता है। एंटी-वैलेंटाइन वीक 21 फरवरी तक चलेगा, इस वीक हर दिन अलग अलग डे मनाते हैं, उन्हें एंजॉय करते हैं। 

फ्लर्ट डे का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि इस दिन आप किसी अनजान से फ्लर्ट करें या बाहर जाकर किसी को छेड़ें। बल्कि इस दिन का यह मतलब है कि आप किसी नए शक्श से मिलें, नए दोस्त बनाएं. अपने , जीवनसाथी या पार्टनर के साथ दिन बिताएं, सिर्फ उनके साथ फ्लर्ट करें।

इस दिन आप अपने जीवनसाथी या किसी खास दोस्त के साथ फ्लर्ट करने वाले अंदाज में मस्ती कर सकते हैं आइए जानते हैं क्यों फ्लर्ट डे सेलिब्रेट किया जाता है और आप अपने पार्टनर/ जीवनसाथी के साथ किस तरह से इसे एंजॉय कर सकते हैं….

फ्लर्ट डे क्यों करते है सेलिब्रेट?

एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी दिनांक 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है। आप इस दिन को किसी दूसरे के साथ नहीं, बल्कि अपने जीवनसाथी, प्रेमी-प्रेमिका के साथ फ्लर्ट करके खास बना सकते हैं।

फ्लर्ट डे पर जीनसाथी के साथ फ्लर्ट करना भी जरूरी है, क्योंकि इन लम्हो से आपके प्यार भरे रिश्ते में रोमांस बरकरार रहता है। इसलिए अगर जिंदगी में प्यार (Love) हो और उस प्यार में रोमांस और फ्लर्टिंग न हो या आप रोमांटिक न हो तब प्यार का अंदाज बेरुखा सा और नीरस हो जाता है। प्यार की इन्ही घडियो को ताउम्र बरकरार रखने के लिए ही फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है।

आज का आपका टास्क: आज को फ्लर्ट डे मानकर कीजिए अपने पार्टनर के साथ मजेदार तरीके से फ्लर्ट।

इसे भी पढ़ें: एंटी-वैलेंटाइन वीक 2023 : आइए जानते है एक नया ट्रेंड थोड़ाअजब – थोड़ा गजब

 

कैसे सेलिब्रेट करें फ्लर्ट डे

इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं, खासकर, पार्टनर आपसे दूर हो तो। आप उन्हें बताएं कि आप उनके साथ बिताए गए पुराने मस्ती भरे दिन याद कर उन्हें मिस कर रहे हैं। आप ऑनलाइन वीडियो कॉल करें। 

यदि आपका पार्टनर आपके साथ है तो उनके साथ फ्लर्टिंग डे मना सकते हैं। आज के दिन अपने स्पेशल और बेस्ट फ्रेंड के साथ भी फ्लर्ट कर मौज-मस्ती कर सकते हैं। फ्लर्ट करने का बिलकुल भी ये मतलब नहीं है कि आप किसी को परेशान करें, बल्कि इस दिन आप अपने प्यार का खुलकर इजहार करें। लेकिन याद रहे आपका अंदाज़ मस्ती भरा हो, थोड़ा बहुत चिढ़ाते हुए, फ्लर्ट कर छेड़ते हुए। 

 

Flirt Day 2023: अपनाए ये खास 3 मजेदार तरीके और बनाए यादगार, दिलो दिमाग में रहेंगी यादें-

1. आप एक-दूसरे को बिना बताए जेंटल टच करें, उसे प्यार से माथे या गले पर चूम लें।  ध्यान रहे यह बिलुल भी फूहड़ न लगे और न ही जबरदस्ती किया हुआ हो।  यदि आप जाने-अनजाने में अगर अपने पार्टनर को छूते हैं या फिर आपका पार्टनर अचानक आपका हाथ पकड़ लेता है तो यह भी फ्लर्ट ही है। इससे आप दोनों एक-दूसरे को अपने प्यार का एहसास करा सकते हो और एक मीठी याद संजो सकते हो। 

2. फ्लर्ट डे पर आप अच्छे से तैयार हो कर पार्टनर के साथ फ्लर्ट कर सकते हो। इसके लिए आप लेटेस्ट स्टाइल में तैयार होवे। आपका पार्टनर आपके नए स्टाइलिश फैशन को देखकर एक बार फिर से आप कायल हो जायेगा। 

Confession Day 2023: पार्टनर से कहें सॉरी, स्वीकार करें अपनी गलतियां, रिश्ते होंगे मजबूत

3. फ्लर्ट डे पर आप अपने पार्टनर से फ्लर्ट करने के उद्देश्य से बेहद ही रोमांटिक अंदाज में धीरे-धीरे और नजाकत के साथ बात करें। पार्टनर के सामने या पास जाकर उनके कानों में रोमांटिक शब्द बोलें। ये भी फ्लर्ट करने का एक जोरदार तरीका है। 

ऊपर बताए  गए इन खास तरीकों से आप फ्लर्ट डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं, इस दिन को खास बनाकर अपने जीवन में रोमांस का तड़का डाल सकते हैं। लेडीज होम परिवार हमारी वुमनिआ के जीवन में हमेशा प्यार बना रहे ऐसी दुआएं  करता है। 

टैग :  मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी