अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) सम्हालेंगी बिरला ग्रुप का बिजनेस
पिछले कुछ समय से कारोबारी घरानों (Business Families) में अपनी नेक्स्ट जनरेशन को नई नै जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी कारवां को आगे बढ़ाते हुए बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने भी अपने बेटे और बेटी Ananyashree Birla को बिज़नेस की जिम्मेदारियां डालने की शुरुआत कर दी है।
बिरला ग्रुप (Birla Group) के चेयरमैन की बेटी अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) अब जल्दी ही बिरला ग्रुप की एक बड़ी जिम्मेदारी सम्हालने जा रही हैं साथ ही साथ उनके भाई आर्यमान बिरला भी जुड़ रहे हैं।
कुमार मंगलम बिरला ने अनन्या(Ananyashree Birla) और आर्यमान को फैशन एंड रिटेल की जिम्मेदारी सौंपना तय किया है। इसी कड़ी में आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के निदेशक मंडल में दोनों मतलब अनन्या (Ananyashree Birla) और आर्यमान को शामिल कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: Indian Self Made Rich Women: रोशनी नादर सबसे अमीर महिला और कनिका यंगेस्ट सेल्फ-मेड रिच
अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) के गाने है पॉपुलर
अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) अभी महज़ 28 वर्ष की है पर उनकी बिजनेस की समझ अभी से ही गहरी है। इसके अलावा अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) को गाने गाने का बड़ा शौक भी है, उन्होंने अंग्रेजी में 5 गानों को अपनी आवाज़ भी दी है जो काफी लोकप्रिय भी हुए।
ये भी पढ़ें: Success Story of Ameera Shah: अमीरा शाह ने पिता की लैब को बनाया करोडो की कंपनी
अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) ने 17 वर्ष में शुरू की थी कंपनी
अनन्याश्री बिरला (Ananyashree Birla) आज से 10 साल पहले भी बिजनस की अच्छी समझ रखती थी जब उन्होंने महज़ 17 वर्ष की आयु में ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी की नीव रख दी थी। इनकी कंपनी ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में महिलाओं को कर्ज देने का कार्य करती है।
इसके अलावा अनन्याश्री बिड़ला (Ananyashree Birla) एक होम डिजाइन और होम डेकोर ब्रांड Ikai Asai की फाउंडर भी हैं।
ये भी पढ़ें: First Time Office Going Tips: इन 4 ऑफिस टिप्स को करें फॉलो
आर्यमान में है क्रिकेटर के गुण
आर्यमान बिरला अभी अपनी बहन अनन्याश्री बिरला से छोटे है और महज 25 साल के हैं। आर्यमान को क्रिकेट का बहुत शौक है और वे मध्य प्रदेश की 2017-18 रणजी टीममें शामिल थे। इसके अलावा वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के एक सक्रीय सदस्य भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: How to make Strong Bonding with Colleagues: सहकर्मियों के साथ इस 5 आसान तरीकों की मदद से करें बॉन्डिंग मजबूत
मंगलम बिरला ने कम उम्र में संभाला था कारोबार
कुमार मंगलम बिरला ने वर्ष 1995 में पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के जाने के बाद केवल 28 साल की छोटी सी उम्र में इतने बड़े कारोबार को बखूबी सम्हाला। इसी को ध्यान में रखकर वे भी अब अपने दोनों बच्चों को बिजनेस का एक हिस्सा सौप रहे है ताकि बच्चे भी बिज़नेस की बारीकियों को समझ सके।
फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार , कुमार मगलम बिरला ने 40 कंपनियों के अधिग्रहण से साथ कुल 14.9 अरब डॉलर की संपत्ति बनाई है।
ये भी पढ़ें: IAS Inspiration: चौकी इंचार्ज की बेटी IAS बनी, बढ़ाया परिवार का मान, हासिल की 432 वीं रैंक
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र