Clothes washing tips: जानिए कितने मिनट कपड़ों को डिटर्जेंट में भिगोए, नहीं करे ये गलती


 

डिटर्जेंट से कपड़ो की धुलाई  का तरीका (Clothes Washing Tips with Detergent):

प्राय: कपड़े धोने के बाद ये शिकायत आमतौर पर सुनने को मिल  है की दाग रह गये है या फिर कपडे ढंग से साफ नहीं हुए है।  कुछ लोग कपड़ों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए लोग उसे पहले डिटर्जेंट में भिगोकर साफ करते हैं। किन्तु, यह देखने को मिलता है की कुछ तो कपड़ो को थोड़ी देर ही भिगोते है, और कोई इसे पूरी रात भीगने दाल देता  हैं। 

तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कपड़े धोते समय इन्हे कितनी देर तक पानी में भिगने दे।

प्रथम सवाल – कपड़े धोने से पहले कितनी देर तक भिगोने चाहिए?
सीधा जवाब – वैसे तो इस सवाल का जवाब कपड़े के मैटेरियल और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है कि आखिर कितनी देर कपडे को भिगोए।  लेकिन हमको औसत रुप से कपड़ों को अधिक देर पानी में भोगने के बजाय सिर्फ 15 से 60 मिनट के लिए ही डिटर्जेंट के घोल में डाल कर रखना चाहिए। क्योकि कपड़े कुछ मिनट भिगोने से ही साफ हो जाते हैं यदि वो अधिक गंदे नहीं हो। 


दूसरा सवाल – आखिर नए कपड़ों को धोने से पहले डिटर्जेंट में कितनी देर पहले भिगोएं?
सीधा जवाब – नए कपड़ों को शुरुआत में सिर्फ 10 मिनट के लिए डिटर्जेंट के साथ पानी में भिगोएं। फिर सारा पानी निकाल दें और अपने कपड़ों को ठंडे पानी से धो लें, जो कपडे आसानी से हाथ से धूल जाए तो उन्हें हाथ से ही धोएं। 


तीसरा सवाल – सफेद लेकिन पुराने कपड़ों को डिटर्जेंट में कितनी देर तक भिगोकर रखे?
सीधा जवाब – एक कप डिटर्जेंट पाउडर (सर्फ़), को गर्म पानी से भरी बाल्टी में मिला कर सफेद कपड़ों को उनकी धुलाई से दो घंटे पहले भिगोकर रख दें, उसके बाद साफ करें। 


चौथा सवाल – कपड़ों को ठंडे पानी में आखिर  कितनी देर भिगोए?
सीधा जवाब – कपड़ो के ठंडे पानी में सिर्फ 10 मिनट तक भिगोकर रखने के बाद, धो सकते है। यह प्रक्रिया मुश्किल दाग को भी साफ़ करने में काम कर सकती है।  क्योकि ठंडे पानी में दाग आसानी से और  अच्छी तरह घुलते हैं साथ ही साथ उनको जमने से भी रोकते हैं।