बच्चों में कमजोरी होने के लक्षण, ऐसे करे पहचान

बच्चों में कमजोरी होने के लक्षण, ऐसे करे पहचान

Children Weaknesses Symptoms (बच्चों में कमजोरी होने के लक्षण): बेटा हो या बेटी घर में सभी बच्चे लाड़ले होते हैं। बच्चो के बिना घर सूना सूना लगता है। बच्चे घर में धमाल मचाते हुए अच्छे लगते है।  इसलिए बच्चो को भी घर का चिराग कहते है।  इसलिए यह जरूरी है की बच्चे हमेशा से ही healthy and happy  रहे।

बच्चो की health का ठीक से ख्याल रखा जाना बेहद ही आवश्यक है। क्योकि आजकल हर छोटी से छोटी बीमारी काफी दिनों तक परेशान करती है जिसकी वजह से बच्चे कमजोर होते जाते है। जब भी बच्चे बीमार पड़ते है तो बच्चो में कई प्रकार के बीमारी होने के लक्षण देखने को मिलते है। हमें बस उन लक्षणों को पहचानना है और बच्चो की health का ख्याल रखना है।

आइए जानते है बच्चो में कमज़ोरी या कोई बीमारी होने के लक्षण कैसे होते है उनके कैसे पहचाने 

बच्चे का थकान महसूस करना

यदि बच्चा आप को उदास महसूस होता है या खेलता नहीं  है।  अपने काम में कम दिलचस्पी लेता है। अथवा बार बार सिर दर्द से परेशां रहता है तो सजग हो जाइये।  यही वो सारे symptoms है जो बच्चे के बीमार होने की तरफ इशारा करते है। ये सभी बच्चे की health सही नहीं होने के लक्षण हैं।   ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

दौड़ने पर सांस का फूल जाना

वैसे तो दौड़ने या तेल चलने पर सांस का फूलना और दिल की गति का बढ़ना सामान्य है। लेकिन यदि आपका भी बच्चा जब भी दौड़ता है या तेल चलता है या खेलता है और सांस फूलने की समस्या लगातार सताने लगे तो जल्दी से डॉक्टर को दिखाए क्योकि यह सब बच्चे के बीमार होने के लक्षण है।

पैरों में दर्द होना

बच्चे दिनभर खेलने का काम करते है, जिस से उनके पैरों में थोड़ा दर्द रहता है। वैसे तो थोड़ा दर्द खेलने की वजह से होता है और यह नार्मल भी है लेकिन यदि आपका बच्चा पेअर के दर्द की अधिक शिकायत करे तो समझ जाइए यह सब पोषण की कमी के लक्षण है। यह दर्द कैल्शियम की कमी से भी हो जाता है।

यह भी पढ़े:   Amla Ke Fayde: आंवला है अनमोल, सेहत से झुर्रियों तक सब सुधार देगा, जाने कैसे

बुखार आना

कई बच्चे जब भी बहार खेलने निकलते है तो बीमार पड जाते है। या कई बच्चो में immunity या रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बार बार बुखार आता रहता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने पर बच्चों की immunity बढाने के प्रयास करने चाहिए।

चेहरे पर बीमार होने के लक्षण दिखना

जब भी बच्चों में कमजोरी आती है तो वो बीमार होने के लक्षण प्रदर्शित करते है। जैसे – बच्चें का चेहरा सूखना, होठ का फटना, आंखों के नीचे काला होना, body पर rashes होना, खाने में काम रूचि लेना, खाना निगलने में कठिनाई महसूस करना आदि। ये सब बीमार होने के लक्षण है इन्हे पहचान कर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

यह भी पढ़े:    H3N2 वायरस के लक्षण: कैसे बचाए अपने बच्चों इस फ्लू से

..

लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठक अपने बच्चो को एक अच्छी परवरिश दे पाए इसी कड़ी में पेश है ये शानदार लेख …

(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )

Post Tag: बच्चों में कमजोरी होने के लक्षण, बीमार होने के लक्षण, बच्चे की health सही नहीं होने के लक्षण