Career Explorer: करियर खोजने का बेस्ट तरीका, सुझाव

करियर को एक्सप्लोर करना  (Career Explorer)

Career Explorer: हर कोई अपनी पसंद की नौकरी करना चाहते है। अपने मन की सुनकर अपने लिए बेस्ट काम की तलाश में कई  लोग अपने पाने और अपनी अपनी तरह से प्रयास करने में लगे हुये है। और ऐसा करना कोई बुरा नहीं है।  लोग जो अपने जीवन में मनपसंद नौकरी पाना चाहते है वो बस अपने प्रयास सही दिशा (Career Explorer) में कर लेवे तो आसानी से अपने मुताबिक जॉब पा सकते है।

यदि हमको अपने पसंद की नौकरी मिल जाती है तो हम अपनी प्रतिभा के साथ सही तरीके से न्याय करते है।  नहीं तो गलत नौकरी का चुनाव करने या मिलने पर लोग अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते है।  इसीलिए यह बेहद जरूरी है की लोग अपनी प्रतिभा का पूरी तरीके से  इस्तेमाल करने के लिए सही और मनपसंद नौकरी या करियर (Career Explorer) का चुनाव करे।

आज के इस लेख (Career Explorer) के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप आसानी से अपनी प्रतिभा  को पहचान कर उसके अनुसार मनपसंद नौकरी या करियर का चुनाव कर सकते है। क्योकि यह सिर्फ एक नौकरी या करियर की ही बात नहीं है, यह आने वाले समय में आपके लिए ख़ुशी और संतुष्टि को प्रभावित करेगा।

अधिकतर लोगो के लिए सही करियर (Career Explorer) का चुनाव करना एक कठिन काम या चुनौतीपूर्ण होता है। इसीलिए चाहे थोड़ा ज्यादा समय लीजिए, थोड़ा सोचिए, थोड़ा समझिए और हमारी बताई गयी सलाह (Career Explorer) के अनुसार अपने लिए एक बेस्ट करियर  का चुनाव कीजिए। 

अपने कौशल की पहचान है जरूरी  (Career Explorer)

वैसे तो यह आसान नहि है की लोग अपने हिसाब से जो  हमेशा से ही सही रहे। क्योकि अपने कौशल का आकलन करना अपने आप में ही एक चुनौती है। लेकिन क्या यह वाकई इतना कठिन या जटिल है की हम अपने प्रयासों से स्वयं ही अपने कौशल की पहचान नहीं कर सके। या कीसी बाह्य व्यक्ति की जरूरत पड़े।    

जी नहीं, अपने कौशल की पहचान करने क्ले लिए आपको किसी भी बाह्य व्यक्ति की जरूरत नहीं है। आप स्वयं ही अपने कौशल को आसानी से पहचान सकते हो। और सच कहे तो आपके अलावा कोई भी आपसे अच्छा अपने कौशल की पहचान कर भी नहीं सकता।

कौशल की पहचान अपने आप  में एक महत्वपूर्ण कार्र्य है क्योकि इस से आपको बेहतर निर्णय लेने में मदद मिल सकती है कि अपने कौशल के आधार पर किस नौकरी या करियर के लिए आवेदन करना है, यता कौनसी जगह के लिए आवेदन करना है।

आप अपने आत्म-चिंतन और स्वमूल्यांकन से अपने कौशल का आकलन बड़ी आसानी से कर सकते हो।  और अपने कौशल को समझकर आप बेहतर निर्णय ले सकते हो और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हो । आईये जानते कैसे आप अपने कौशल की पहचान कर सकते है। 

यह भी पढ़े:      Avoid these Job Mistakes: नौकरी चुनते समय नहीं करे ये 6 गलतियां

सर्वप्रथम अपने कौशल की पहचान करे  (Career Explorer)

अपने कौशल का आकलन करने के लिए जो चीज़ जरूरी है वह है:

  • आत्म-चिंतन,
  • स्व मूल्यांकन,
  • दोस्तों और परिवार से बातचीत 
  • साइकोमेट्रिक परीक्षण

अपने कौशल की पहचान में धयान रखना चाहिए 

  • हार्ड कौशल
  • सॉफ्ट कौशल
  • कठिन या हार्ड कौशल मतलब जो आसानी से मापे जा सकते हैं।: जैसे
    • किसी प्रोग्रामिंग भाषा में कुशलता 
    • किसी विशेष सॉफ्टवेयर में अनुभव 
  • सॉफ्ट स्किल्स या सॉफ्ट कौशल मतलब इन कौशलों को आसानी से मापा नहीं जा सकता है। : जैसे
    • व्यक्तित्व लक्षणों
    • कम्युनिकेशन,
    • टीम वर्क
    • प्रॉब्लम सॉल्विंग ऐटिटूड आदि 

यह भी पढ़े:      How to Get Dream Career: सपनों का करियर हासिल करिए, इन 5 आसान कदमो से

अपने कौशल का मूल्यांकन करना  (Career Explorer)  

कौशल की पहचान के बाद उसका मूल्यांकन भी जरूरी है। मूल्यांकन  का मतलब है अपने कौशल के साथ आपकी निपुणता को भी मापना ।

इसके मापने के लिए आप स्व मूल्यनकन करे की जैसे आपके पास जो स्किल है उसमें आपकी विशेषता क्या है: जैसे

१. शुरुआती (Basic)

२. मध्यवर्ती (Mediate) या

३. उन्नत (Pro or Advance )

और सॉफ्ट स्किल्स में यह देख ेकी वो कौनसे गन या स्किल है जो आपके कार्य में आपने काम आ सकते है और इनका प्रयोग करके कैसे आप अपने करियर में लागू कर सकते है।

यह भी पढ़े:      IAS Inspiration: चौकी इंचार्ज की बेटी IAS बनी, बढ़ाया परिवार का मान, हासिल की 432 वीं रैंक

कौशल का मूल्याङ्कन के बाद  करियर की खोज  (Career Explorer)

जब आपको अपने कौशल का अच्छे से मालूम चल जाए की आपकी दक्षता कौन कौन सी है और आप उनको कैसे कैसे काम में ले सकते हो। तो फिर नेक्स्ट स्टेप में आप सोचे की आपकी कौशल और दक्षता के साथ कौन कौन से करियर जुड़े हुए है। 

और आप जिस करियर में रुचि रखते हो क्या वह करियर आपकी दक्षता और कौशल के अनुसार है। इन सबके बारे में शोध कीजिए और अपने आप के विकास का रास्ता स्वयं बनाए बिना किसी सहारे के जब तक हो सके।

यह भी पढ़े:       First Time Office Going Tips: इन 4 ऑफिस टिप्स को करें फॉलो

जरूरी होने पर मार्गदर्शन लेवे  (Career Explorer)

 यदि आप अपने कौशल को पहचान चुके हो  कौशल से सम्बंधित सभी करियर के विकल्पों पर शोध कर चुके हो तो यकीं मानिए आप अपने जीवन में दो कदम आगे बढ़ चुके हो। फिर भी आपको यदि किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना करना पड रहां है तो आप सम्बंधित विशेषज्ञों  मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। जैसे

  • करियर काउंसलर,
  • जॉब प्लेसमेंट सेवाएं
  • ऑनलाइन करियर आकलन

यह भी पढ़े:      How to make Strong Bonding with Colleagues: सहकर्मियों के साथ इस 5 आसान तरीकों की मदद से करें बॉन्डिंग मजबूत

 अपने कौशिल को छोटे चरण में आजमाए  (Career Explorer)

अपने कौशल को पहचानकर  कौशल के हिसाब से लिए करियर का चुनाव कर लिया है तो आप के लिए अगला स्टेप रहेगा की आप अपने कौशल और मनपसंद करियर का एक छोटे स्तर पर अपने हिसाब से परीक्षण करके देखिये।  और जानिये की आपने जो अपना स्वमूल्यांकन किया है वो सही तो है ना। स्वमूल्याङ्कन की पुष्टि करे।

इसके बाद अपने करियर के बारे में पुन: विचार करे। और फिर अपने कौशल को करियर के हिसाब से प्रयोग करके देखे की क्या दोनों आपस में एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे है।

यदि हां तो बधाई हो……….  आप सही दिशा में जा रहे हो…………

यह भी पढ़े:      Egg Ideas for Breakfast: खाइए और खिलाइए अंडे की ये 3 हेल्दी और टेस्टी रेसिपीज

Post Tag: करियर एक्स्प्लोरर (Career Explorer)

.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं।  लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है।  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

टैग : लेडीज होमसेहतगर्भ ज्ञानजानकारीज्योतिष शास्त्र