कृष्णा मुखर्जी की बॉडी शमिंग पर खरी खरी (Krishna Mukherjee On Body Shaming): छोटे परदे की एक जानी मानी अदाकारा कृष्णा मुखर्जी कुछ दिनों पहले अपनी बैचलर पार्टी के लिए गर्ल-गैंग (Girl gang) के साथ थाईलैंड गई थीं। इस ट्रिप के दौरान उन्होंने अपनी कई बोल्ड और दिलकश फोटोज सोशल मीडिया शेयर की, जिन्हे देखने के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी। सोशल मीडिया पर लोग उनकी कम लम्बाई (hight) और बढ़ते वजन का मजाक बना रहे थे। तब एक्ट्रेस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स के जोरदार तमाचा मारा है।
कृष्णा ने शेयर की बिकनी फोटोज
कृष्णा मुखर्जी ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने समुन्द्र के किनारे अपनी बहन के साथ पोज देते हुए फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। एक्ट्रेस ब्लैक गॉगल्स और ओपन हेयर में ग्लैमरस अवतार नज़र आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी डाला है जिसमे उन्होंने ट्रोलिंग पर बात की है
यह भी पढ़ें: Huma Qureshi Body shaming: हुमा कुरैशी फिर हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, लोगों ने – क्या प्रेग्नेंट हो?
कृष्णा मुखर्जी द्वारा ट्रोलर्स को दिया गया जवाब
कृष्णा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा की, “छोटा या लंबा, मोटा या पतला, सांवला या गोरा, त्वचा दिखाना या ढंका हुआ। समाज ने हमेशा महिलाओं के कैरेक्टर पर उंगली ही उठाई है। महिलाओं के फीचर और उनके उनके शरीर को अपनी पसंद के मुताबिक ऑब्जेक्टिफाई करते हैं। लगातार जज करना! यह समय है, जब हम सीखते हैं कि महिला कोई ऑब्जेक्ट नहीं है। पर्सनल चॉइस की रिस्पेक्ट कीजिए। ”
यह भी पढ़ें:
बहन के साथ अपनी तुलना करने पर एक्ट्रेस का छलका दर्द
कृष्णा ने आगे लिखा कि कैसे उनको और उनकी बहन को हमेशा जज किया जाता है। एक्ट्रेस ने यह भी लिखा की, “जब हम छोटे थे, तब हम दोनों बहनों की लगातार एक-दूसरे से तुलना होती थी। मैं इतनी गोरी कैसे हूं और वह नहीं है। वह इतनी लंबी है और मैं नहीं। छोटी लड़कियों के रूप में हमें खेलने और आगे बढ़ने के डायरेक्शन में लगाने की बजाय लोग हमें तुलना या कॉम्पटीट करने में मजबूर करते थे। ”
कृष्णा ने ट्रोलर्स से की दया दिखाने की अपील
कृष्णा ने आखिर में ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा, “मुझे पता है कि सोशल मीडिया बोलने की आजादी के लिए खुला है, लेकिन प्लीज जहर उगलने से पहले थोड़ी दया दिखाओ. समय आ गया है कि अपनी असुरक्षा और कम आत्मसम्मान को दूसरों पर डालकर प्रोजेक्ट करना बंद कर दें. उम्मीद है कि हम डिग्निटी और शांति बनाए रखेंगे.”
यह भी पढ़ें: