कलौंजी के तेल के लाभ (Black Seed Oil Benefits):
वैसे तो कलौंजी हमारी किचन में आसानी से मिल जाती है। कलौंजी के ये छोटे-छोटे बीज या दाने पीसकर उपयोग में लिए जाते हैं। कलौंजी के तेल (Black Seed Oil Benefits) से होने वाले फायदों से बहुत से लोग अनजान होते है। असल में कई लोगो को यह ही नहीं पता की कलौंजी के सेवन से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य (Black Seed Oil Benefits) रहता है बल्कि यह कलौंजी का तेल (Black Seed Oil Benefits) हमारी स्किन और बालों (Hairs) के लिए भी बहुत ज्यादा गुणकारी सिद्ध होता हैं।
कलौंजी के तेल के फायदे के तौर पर यदि इसे बालों में लगाया जाए तो बालो की कई प्रकार की समस्याओ से निजात मिल जाता है । यह तेल हमारे बालों की सेहत और अच्छी देखभाल के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है ।
यह भी पढ़ें: Itchy scalp home remedies: ये घरेलू नुस्खे गायब कर देंगे सिर से खुजली, वो भी आसानी से
जानिए कलौंजी के तेल के फायदे (Black Seed Oil Benefits)
- यदि आपके बाल बहुत रूखे हैं तो आप कलौंजी के तेल (Black Seed Oil Benefits) का प्रयोग करे।
- नियमित कलौंजी के तेल की मालिश करने से सीबम का निर्माण अच्छे से हो सकता है।
- कलौंजी के तेल के इस्तेमाल से बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में मदद की जा सकती है।
यदि आपके बाल भी गंदगी, प्रदूषण या किसी अन्य वजह से ख़राब हो रहेया होते जा रहे है तो आप कलौंजी के तेल (Black Seed Oil Benefits) का प्रयोग करे। कलौंजी के तेल के इस्तेमाल से न केवल रुखे और बेजान बाल सही होने बल्कि डैमेज और ख़राब होते बालों से आप को राहत देखने को मिलेगी।
पोषक तत्वों से भरपूर कलौंजी में बालों की सम्पूर्ण देखभाल के लिए बहुत से फायदे (Black Seed Oil Benefits) मौजूद होते हैं। जो आपके बालों वरदान से कम नहीं है। यह तेल आपके बालों और उनके रोम को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
कलौंजी का तेल (Black Seed Oil Benefits) न केवल बालों की सुरक्षा के साथ-साथ बालों को झड़ने से भी रोकते हैं। इस के तेल में लिनोलिक एसिड भी मौजूद होता है जो बालों को सफेद होने से बचाता है। ब्लैक सीड के तेल में ओमेगा-3 होता है और ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में साथ बालों के विकास में भी सहायक सिद्ध होता है।
यह भी पढ़ें: Professional Tanning Removal Facial: पार्लर की जरूरत नहीं, घर में ही करें ये प्रोफेशनल टैनिंग रिमूवल फेसियल
कलौजी का तेल के लिए आवशयक सामग्री (Black Seed Oil Benefits)
- ब्लैक सीड (काला बीज) – 1 बड़ा चम्मच
- मेथी दाना – , 1 बड़ा चम्मच
- नारियल का तेल – 200 मिली
- अरंडी के तेल – 50 मिली
यह भी पढ़ें: स्किन डिटॉक्स करे इन 4 आसान तरीकों से, स्किन होगी सॉफ्ट और दूर होगा रूखापन
कलौजी का तेल को कैसे लगाए (Black Seed Oil Benefits)
- सबसे पहले ब्लैक सीड और मेथी के दानों को पीसकर चूर्ण बना लें।
- इस तेल में नारियल का तेल और अरंडी का तेल मिलाये और कंटेनर को बंद करके धूप में रखें।
- अब इसको छान ले और 2 से 3 हफ्ते तक काम में ले सकते है ।
- फिर तेल को हर दो दिन में लगाते रहें।
यह भी पढ़ें: संतरे के छिलके बड़े काम के, शादियों में दिखे सबसे जवाँ,बस यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’
..
> लेडीज होम परिवार की तरफ से हमारे सभी पाठको को उत्तम स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामनाएं …
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गयी समस्त विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। हमारी पाठको को सलाह है की हमारी किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )
टैग : मनोरंजन, सेहत, घरेलू नुस्खे, जानकारी