होली पर दान का महत्व: ‘होली’ <Holi> के शुभ अवसर को हम सभी रंगो की बौछार के साथ मानते है जो की खुशियाँ बाटने वाला त्योहार है। हमारे देश की परम्परा और धर्म दोनों में होली पर दान को विशेष महत्व दिया गया है। यह भी कहा जाता है की इस होली के त्यौहार पर दान करने से व्यक्ति के जिंदगी से दुखो का नाश होता और सुखो की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली कैसे रहेगी शुभ, पैसे की किल्लत होगी दूर, चमकेगी किस्मत… जानिए यहाँ
तो आइए आने वाली होली के अवसर पर किए जाने वाले होली दान के महत्त्व के बारे में-
ज्योतिष-शास्त्र और ग्रहो की दशा के अनुसार, होली पर गरीबों को खाना खिलाने या उन्हें खाद्य वस्तुओ का दान करने को भी विशेष महत्व दिया गया है। हमारे घर में होली के शुभ अवसर पर कई प्रकार के पकवान बनाए जाते है। लेकिन, धर्म के मुताबिक अगर इन पकवानों में से थोड़ा बहुत भी अपनी श्रद्धा के अनुसार गरीबों को दान किया जाए, तो उस घर में कभी अन्न की कमी नहीं रहती।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: घर में शांति और धन चाहिए तो होलिका दहन के दिन न करें ये 5 काम
यदि होली पर किसी गरीब को कपड़ो का दान किया जाए तो पुण्य के साथ साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है । होली पर धन का दान करने का भी विशेष महत्त्व बताया गया है, खासतौर पर किसी जरूरतमंद, गरीब या किसी भिखारी आदि को दिया गया ।
दान का महत्व:
दान एक ऐसा पुण्य कर्म है, जिसके द्वारा हम धर्म के पालन के साथ साथ अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों से भी बाहर आ सकते हैं। आयु, रक्षा और सेहत जैसे महत्वपूर्ण चीज़ो के लिए दान बहुत जरूरी है। दान कर्म से ग्रहों की दशा और ग्रहो के द्वारा दी गयी पीड़ा से आसानी से मुक्ति पा सकते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग-अलग चीज़ो के दान से अलग-अलग कठिनाइयाँ दूर हो सकती है। यह तो आप सभी ने सुना ही होगा और सभी धर्मो में भी लिखा हुआ भी है कि सैकड़ों हाथों से कमाना चाहिए और हजार हाथों से दान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पति की बदल देती है किस्मत, तरक्की कदम चूमेगी, यदि इन अक्षरो से शुरू है लड़की का ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नामकरण
..
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र