शादी के 19 साल बाद भी अक्षय कुमार की खूबसूरत हीरोइन मां नहीं बन पाईं, कारण जानिए !!

आयशा जुल्का की प्रेम कहानी (Ayesha Jhulka Love Life):

आयशा जुल्का अपने समय की जानी मानी और मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। अभी आयशा फिल्मों से दूर चल रही है लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वो काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री आए दिन अपने प्रशंसकों के लिए अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपडेट करती रहती हैं।

आयशा जुल्का ने अपने ज़माने में अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान जैसे सुपर स्टार्स के साथ काम किया था। वर्ष 2003 में समीर वशी से marriage करने के बाद आयशा ने फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री से दूरियाँ बना ली।  आज दोनों की शादी को हुए 19 साल से अधिक बीत चुके हैं और आयशा 50 साल की होने के बावजूद अभी तक भी मां नहीं बन पाई हैं।

ये भी पढ़ें: Esha Gupta Latest Photos: देसी काइली जेनर शेयर की अपनी तस्वीरें, इंटरनेट पर लग गई आग

शादी ही नहीं करना चाहती थीं अभिनेत्री  
आयशा यह खुद ही कबूल कर चुकी हैं कि वे मां क्यों नहीं बनना चाहतीं। साथ ही आयशा ने इस बात को बताया की उनके मां ना बनने के फैसले में उनके पति ने भी उनका साथ दिया। आयशा ने e-टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में बताया की “मैंने ये सोचा था कि जीवन में कभी भी शादी नहीं करूंगी।  मुझे हमेशा से यही लगता था शादी नहीं करूंगी तो कई सारी चीजें कर पाऊंगी। शायद इसलिए क्योंकि मैं एक बुरे रिलेशनशिप और बुरे दौर से गुजरी थी। जिसका  असर मुझ काफी गहरा हुआ था। जब मैंने अपने घरवालों को भी इस फैसले के बारे में बताया था तो वो भी मेरे इस फैसले पर राजी हो गए, उन्हें मेरे फैसले से कोई दिक्कत नहीं थी”.

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह का कातिलाना अंदाज़ और ग्लैमरस लुक जिसने भी देखा वो हुए फ़िदा, आप भी देखे ये खास तस्वीर

वहीं बच्चों के सवाल पर आयशा ने बताया की, “मैंने अपने जीवन में काफी उतर चढाव देखा है इसलिए जब मैंने अपने हस्बैंड को इस बारे में बताया तो वो इसे लेकर ओके थे। समीर के साथ शादी करने के बाद हम दोनों ने गुजरात के दो गाँव गोद लिए।  हम दोनों वहां के लगभग 160 बच्चों के खाने और स्कूलिंग का पूरा खर्चा उठाते हैं। क्योकि मैं उन सभी बच्चों की मुंबई लाकर देखभाल नहीं कर सकती, इसलिए हम दोनों को हम दोनों को वहां गांव में जाकर उस पल का आनंद लेना पसंद है। ये चॉइस हमने खुद के लिए बनाई और इसमें हम दोनों इसके लिए बहुत खुश और राजी थे”.

ये भी पढ़ें: Maanvi Gagroo arried: मानवी गगरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ की शादी, देखें ये खास तस्वीरें

टैग : मनोरंजनसेहतघरेलू नुस्खे, जानकारी