नौकरी चुनते समय इन गलतियों से बचना चाहिए (Avoid these Job Mistakes):
जिस करियर के लिए आपने सपना देखा है और जिस नौकरी को पाने के लिए आपने इतनी मेहनत करते हो, तो हम उस सपनो की नौकरी (Dream Job) को बिना कुछ जाने पहचाने, बिना कुछ समझे कैसे चुन ले। क्योकि नौकरी का चुनाव अपने आप में ही एक बहुत बड़ा फैसला है जिसके लिए आपको हमेशा ही सावधानी पूर्वक और गहनता से विचार करने और योजना बनाने की आवश्यकता होती है।
हालाँकि, जीवन में गलतियाँ करना एक आम बात है और नौकरी (Dream Job) के चुनाव के समय भी यह हो सकती है। परन्तु आज हम आपके लिए लाए कुछ सुझाव जो आप अपनी पसंदीदा नौकरी (Dream Job) चुनते समय बचने के लिए (Avoid these Job Mistakes) अपना सकते हो :
Avoid these Job Mistakes: 1 . पर्याप्त रिसर्च नहीं करना:
अक्सर सपनो की नौकरी (Dream Job) को खोजते समय लोग नौकरी देने वाले सेक्टर के लिए विभिन्न करियर ऑप्शंस और सेक्टर्स पर जरूरी रिसर्च नहीं करते जबकि यह बेहद ही महत्वपूर्ण है। आवश्यक रिसर्च नहीं करने से हो सकता है आप सेक्टर के बारे में सबकुछ जान नहीं पाओगे या जरूरी जानकारी नहीं मिल पाती। और जानकारी की कमी होने की वजह से हो सकता है आप सही निर्णय नहीं ले पाओ । इसलिए यह जरूरी है की कोई भी Dream Job का चुनाव करते समय आप जरूरी रिसर्च जरुर करे।
यह भी पढ़े: How to Get Dream Career: सपनों का करियर हासिल करिए, इन 5 आसान कदमो से
Avoid these Job Mistakes: 2. भविष्य के लक्ष्यों पर विचार नहीं करना:
सपनो के करियर (Dream Job) का चुनाव करते समय यह बेहद जरूरी है की आप भी अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों और आकांक्षाओं के बारे जरूर सोचे । यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपको करियर के चुनाव के बाद भी कई परेशानियों का सामना भी करना पड सकता है। जैसे करियर में ग्रोथ का नहीं होना, कामकाज का वातावरण अच्छा नहीं होना, सहकर्मियों का बुरा बर्ताव आदि ।
Avoid these Job Mistakes: 3. अपने व्यक्तित्व और मूल्यों को नज़रअंदाज़ करना:
अपने करियर (Dream Job) के चुनाव के समय यह जरूरी है की आप अपने व्यक्तित्व, मूल्यों और रुचियों पर सबसे पहले विचार करे क्योकि यह बेहद जरूरी है। यदि आप अपने मूल्यों और व्यक्तित्व को नज़रअंदाज़ कर देते है तो यह आपके लिए नौकरी (Dream Job) में असंतोष पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़े: IAS Inspiration: चौकी इंचार्ज की बेटी IAS बनी, बढ़ाया परिवार का मान, हासिल की 432 वीं रैंक
Avoid these Job Mistakes: 4. जॉब पर गहनता से विचार नहीं करना:
जॉब और करियर की मांग पर नौकरी ज्वाइन करने से पहले गहनता से विचार करना चाहिए । जॉब या नौकरी (Dream Job) पर गहनता से विचार नही करने से आपको जॉब के सीमित अवसरों का ही पता चल पायेगा बाकी बचे हुए अन्य जॉब विकल्पों से आप अनभिज्ञ रह सकते हो ।
यह भी पढ़े: First Time Office Going Tips: इन 4 ऑफिस टिप्स को करें फॉलो
Avoid these Job Mistakes: 5. मार्गदर्शन और मदद नहीं लेना :
किसी भी जानकार से करियर (Dream Job) सम्बन्धी सहायता और मार्गदर्शन लेना आपके लिए हमेशा सौदा रहेगा। करियर का समय वह जानकर या शिक्षाजीवी या बुद्धिजीवी आपको कई बहुमूल्य और आवश्यक जानकारी प्रदान कर मदद कर सकता है।
मदद नहीं मांगने या मदद के आभाव में आपके पास सीमित जानकारी और संसाधनों ही उपलब्ध रहेंगे। और इन सिमित जानकरियों और संसाधनों के आधार पर आप निर्णय लेने को तत्पर रहोगे तब यह आपके लिए थोड़ा सा काम्प्लेक्स और जटिल हो सकता है ।
यह भी पढ़े: Benefits of Coconut Water: नारियल पानी और शहद मिलाकर पिएं, होंगे ये 5 फायदे
Avoid these Job Mistakes: 6. आपका यथार्थ वादी नहीं होना:
अपने सपनो के करियर (Dream Job) और नौकरी के चुनाव के समय आपको अपनी आकांक्षाओं और तय लक्ष्यों के बारे में यथार्थ वादी होना चाहिए । क्योकि यदि आप यथार्थ वादी नही है तो आप अपने करियर (Dream Job) से ऊब कर निराशा और हताशा हो सकते हो ।
.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों एवं मान्यताओं पर आधारित हैं। लेडीज होम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
टैग : लेडीज होम, सेहत, गर्भ ज्ञान, जानकारी, ज्योतिष शास्त्र