अजब- गजब क्या आपने भी एंटी-वैलेंटाइन वीक के बारे में सुना है या इस नए ट्रेंड के बारे में जानते हो
क्या आपको पता है आज इत्र दिवस (परफ्यूम डे 2023) मनाया जा रहा है
जैसा की आप सभी को पता है अभी-अभी वैलेंटाइन वीक ख़त्म हुआ है तथा एंटी वैलेंटाइन वीक चल रहा हैं।
आइये एंटी वैलेंटाइन वीक के पुरे सप्ताह पर एक नजर डालते है ।
पहला दिन (15 फरवरी) – स्लैप डे
दूसरा दिन (16 फरवरी) – किक डे
तीसरा दिन (17 फरवरी) -परफ्यूम डे
चौथा दिन (18 फरवरी) – फ्लर्ट डे
पांचवा दिन (19 फरवरी) – कन्फेशन डे
छठा दिन (20 फरवरी) – मिसिंग डे
सांतवा दिन (21 फरवरी) – ब्रेकअप डे
एंटी वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को प्यार के खुमार वाले दिन वैलेंटाइन डे के खत्म होने के अगले दिन 15 फरवरी से शुरू हो कर 21 फरवरी तक मनाया जाता है। एंटी वैलेंटाइन वीक एक ऐसा ईवेंट या यूँ कहे एक न्य ट्रेंड है, जिसका प्यार से कोई लेना-देना नहीं होता है, यह 15 फरवरी – स्लैप डे से शुरू होकर 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर समाप्त होता है।
आज 17 फ़रवरी को परफ्यूम डे मनाया जा रहा है , जिसे आप भी अपनी तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह दिन मौका देता है अपनी जिंदगी, रिश्तों में परफ्यूम सी सुगंध बिखेर देने का। आइए जानते हैं क्यों और कैसे सेलिब्रेट करें परफ्यूम डे।
परफ्यूम डे क्यों मनाते हैं?
जैसा कि हम बताते हैं कि एंटी वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन 17 फ़रवरी परफ्यूम डे है। इस दिन को सभी अपने अंदाज में मनाना पसंद करते हैं। कोई अपने लिए परफ्यूम खरीदता है तो वहीं कुछ लोग, अपने खास दोस्तों, बड़े-बुजुर्गों को शानदार परफ्यूम गिफ्ट करते हैं।
इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य मकसद है, खुद की जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी में भी परफ्यूम सी सुगंध बिखेरना। आप भी नए ट्रेंड के साथ घुल मिलकर अपने जीवन को परफ्यूम की सुगंध की तरह महकाए रखें। फ्रांस के मशहूर कवि बोडेलेयर के अनुसार, “इत्र से आप अच्छा महसूस करते है, उसी तरह आज भी अपनी भावनाओं को सबसे प्यारी यादों को सहेज कर आप ताउम्र अच्छा महसूस कर सकते हैं।
परफ्यूम कैसे करता है असर
परफ्यूम आपकी पर्सनैलिटी में शानदार तरीके से निखार ला सकता है। यह एक कभी न खत्म होने वाली छाप छोड़ता है। यदि आप कोई विशेष परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं तो आपके जानने वालों के दिमाग में आपकी उपस्थिति, आपके पेश होने का तरीका अपने आप जहँ में घर कर जाता है।
ओरिएंटल, वुडी से लेकर फ्लोरल और फ्रूटी तक, परफ्यूम कई प्रकार के और कई रेंज में आते है। आज के समय में अधिकतर लोग अच्छा और सुगन्धित परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं। आप भी खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए आज के दिन सबसे बेहतरीन परफ्यूम लगाकर इस दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।
परफ्यूम डे कैसे करें सेलिब्रेट
यह एक नया ट्रेंड है जो अभी सभी तक नहीं पंहुचा है इसलिए इस दिन को मनाने का कोई नियत नियम या तरीका नहीं है। वर्तमान में कोई यह दिन सेलिब्रेट करता है तो कुछ लोगों को इससे कोई विशेष लेना-देना नहीं होता है। हम आपके लिए कुछ नए तरीके सुझा रहे है जिसे शायद आप पसंद करे
1 . आप चाहें तो परफ्यूम डे के दिन अपने अभिनय के साथ रोमांटिक डे प्लान कर सकते हैं। एक-दूसरे को पसंदीदा परफ्यूम उपहार के तौर पर प्रेजेंट कर सकते हैं।
2. परफ्यूम डे पर आप खुद के लिए या रिश्तेदारों, प्रियजनों तथा अपने खास दोस्तों के लिए सुगन्धित द्रव, इत्र, हल्की महक वाला स्पिरिट या डियोड्रेंट की एक बॉटल जरूर गिफ्ट करें। ध्यान रखें कि आप जिसके लिए जो परफ्यूम लें, उसकी सुगंध उसे पसंद आनी चाहिए। कई बार परफ्यूम की महक सही नहीं होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
3. आप इस दिन अपने घर, बरामदे तथा कमरे को भी फूलों की गंध से महका सकते हैं। ऐसे फूलों का चुनाव करें, जो आपके पार्टनर को पसंद हो ताकि जब वो सरप्राइज देखे तो सुगन्धित महक से फिजा में रोमांस और प्यार घुल जाए।
इसके लिए आप गुलाब, चमेली, गार्डेनिया जैसे फूलो का चुनाव कर सकते हैं। इन फूलों से तैयार परफ्यूम को उपहार में दे सकते हैं। किचन में , रूम में , बरामदे और बेडरूम में इन फूलों को एक बाउल में भरकर रख सकते हैं, ताकि उनकी महक वातावरण को खुशनुमा और रोमांटिक बनाए।
4. इस दिन आप मोमबत्तियां, पॉटरी तथा एसेंशियल ऑइल खरीदकर घर में रख सकते हैं या फिर किसी को आज के दिन गिफ्ट कर सकते हैं। ताकि जब भी आप या कोई और जिन्हे आपने उपहार के तौर पर दिया है ,इनका इस्तेमाल करेंगे तब खुशनुमा और रोमांटिक माहौल में आपके याद करेंगे। इन सब तरीको से आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं।